- बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी, सूबे में बने 1,418 परीक्षा केन्द्र

PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित होने वाले मैट्रिक परीक्षा 2019 के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। परीक्षा 21 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से होगी। इस वर्ष पूरे में 16,60,609 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा है। ये जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। उन्होंने ये भी कहा कि 28 फरवरी तक चलने वाले पूरे परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में 4,28,273 छात्राएं व 4,14,615 छात्र परीक्षा देंगे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 4,08,802 छात्राएं 4,08,919 छात्राएं परीक्षा में सम्मलित होंगे।

पटना में बनाएं गए 74 परीक्षा केन्द्र

मैट्रिक परीक्षा 2019 में सम्मिलत होने के लिए पूरे राज्य में 1,418 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं। वहीं पटना की अगर बात करें तो 74 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं। पूरे परीक्षा के प्रथम पाली में 20,559 छात्राएं 18,571 छात्र सम्मलित होंगे। द्वितीय पाली में 19,353 छात्राएं व 17,939 छात्र शामिल होंगे। दोनो पालियों मिलाकर कुल 76,432 स्टूडेंट्स सम्मलित होंगे।

स्टूडेंट्स को 10 मिनट पहले करना होगा प्रवेश

मैट्रिक परीक्षा 2019 से पूर्व बोर्डअध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि स्टूडेंट्स को परीक्षा आरंभ होने से 10 मिनट पूर्व ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। प्रथम पाली के स्टूडेंट्स को सुबह 9.20 में एंट्री किया जाएगा। द्वितीय पाली के स्टूडेंट्स को दोपहर 1.35 तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा। स्टूडेंट्स प्रवेश पत्र और पेन के अलावा परीक्षा हॉल में कुछ नहीं ले जा पाएंगे ।

सिर्फ एडमिट कार्ड और पेन ले जाने की अनुमति

इंटरमीडिएट परीक्षा की तरह ही इस बार मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों का नाम, रौल नंबर, रौल कोड और विषय कोड प्रिंटेड मिलेगा। किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर प्रवेश वर्जित रहेगा, इसलिए घर से चप्पल पहन कर जा सकते हैं। प्रवेश पत्र एवं पेन के अलावा कुछ भी साथ नहीं ले जाएं। वीडियो कैमरे के समक्ष जांच में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स यथा-ब्लूटूथ, इयरफोन मिलने पर परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर पर व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड का इस्तेमाल नहीं करें।