PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2019 में आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी, 2019 तक चलेगी। वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 21 से 28 फरवरी तक होगी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इंटर और मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा होम सेंटर पर होगी। आनंद किशोर ने बताया कि अब तक 14,00,492 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा हैं। जिन्होंने अब तक फॉर्म नहीं भर है वे अपने पि्रंसिपल से संपर्क कर 17 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं।

दो पालियों में होगी परीक्षा

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 12.45 और द्वितीय पाली 1.45 से 5 बजे आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के लिए 16,57,257 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पहले दिन 21 फरवरी को दोनों पालियों में सामान्य अंग्रेजी, 22 फरवरी को दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान, 23 फरवरी को दोनों पालियों में विज्ञान की परीक्षा, 25 फरवरी को दोनों पालियों में गणित की परीक्षा, 26 फरवरी को दोनों पालियों में मातृभाषा हिन्दी की परीक्षा, 27 फरवरी को दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा और अंतिम दिन 28 फरवरी को दोनों पालियों में ऐच्छिक विषयों की परीक्षा आयोजित होगी।

मॉडल पेपर हुआ अपलोड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट biharboard.ac.in पर मैट्रिक परीक्षा की मॉडल पेपर विषयवार अपलोड कर दिया गया है। मॉडल पेपर के माध्यम से बोर्ड में किस तरह से क्वेश्चन पूछे जाएंगे इसे बेहतर तरीके से दिखाया गया है।