- मेयर ने कर्मचारियों व अधिकारियों को दी चेतावनी

- निरीक्षण में कई स्थान पर नाला सफाई में पकड़ी लापरवाही

ALLAHABAD: आदेश तो तली तक नाला सफाई का है। फिर ये केवल ऊपर-ऊपर ही सफाई क्यों? ऐसे में तो बारिश शुरू होने से पहले ही फिर नाला-नाली चोक हो जाएगा और लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ेगा। इसलिए नाला सफाई में लापरवाही न करें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सफाई के बाद भी नाला मिला ब्लॉक

मंगलवार को नाला सफाई का निरीक्षण करने निकलीं मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कुछ इसी तरह की चेतावनी नगर निगम के कर्मचारियों को दी। मेयर पार्षद नीरज गुप्ता के साथ फल मंडी इलाके में पहुंचीं, जहां लोकनाथ चौराहा तक जाने वाली गहरी नाली की सफाई का कार्य चल रहा था। नाले की सफाई में लगे मजदूर मौजूद तो थे, लेकिन काम नहीं कर रहे थे। जिस पर मेयर ने उन्हें काम करने का आदेश दिया। मेयर ने नगर आयुक्त से बातचीत कर तत्काल नाला सफाई अभियान में लापरवाही बरत रहे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

निरीक्षण में पाई खामियां

-हटिया चौराहा से आर्यकन्या रोड पर सफाई के बावजूद नाला ब्लॉक

-भैसा पांडेय का नाला सिल्ट एवं गंदगी से भरा

-बाघम्बरी गद्दी, अमिताभ बच्चन रोड, कुंदन गेस्ट हाउस के पास के नाले में भी गंदगी

-जार्ज टाउन टैगोर टाउन, सीएमपी डिग्री कॉलेज हास्टल के पीछे का नाला भी गंदगी से भरा