सुभाष चौराहे से मेयर ने हरी झण्डी दिखा कर मुक्ति कारवां के वैन को किया रवाना

PRAYAGRAJ: सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे से बुधवार को मुक्ति कारवां के वैन को हरी झंडी दिखा कर मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने रवाना किया। इसके तहत बाल ट्रैफिकिंग के खिलाफ कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन व मेयर द्वारा संयुक्त रूप से काम किया जाएगा। कुंभ मेला में अपनों से बिछड़े बच्चों उनके गंतव्य तक पहुंचाने से लेकर उनकी सुरक्षा के भी कार्य किए जाएंगे।

बच्चों को अपनों से मिलाने का संकल्प

मेयर ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा बच्चों की सुरक्षा को लेकर इतनी गंभीरता की जितनी सराहना की जाय वह कम है। कुंभ मेला में खोया पाया केंद्र बच्चों को अपने से मिलाने का बढि़या काम कर रहा है। इस बार बिछड़े हुए बच्चों की तस्वीर जगह-जगह लगे बड़े स्क्रीन पर भी दिखाई जा रही है। फाउंडेशन के कार्यालय निदेशक विधानचंद्र सिंह ने कहा कि यह काम एक देश व्यापारी अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। मेला में बिछड़े बच्चों को अपनों से मिलाने में मुक्ति कारवां अभियान का अहम रोल है। झारखंड व बिहार में बाल दुव्र्यापार, शोषण और बाल श्रम के खिलाफ सफलता हासिल करने के बाद फाउंडेशन ने कुंभ मेला में इस अभियान को लांच किया है।