lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: केंद्र सहायतित योजना नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एण्ड मैनेजमेंट ऑफ  बर्न इंज्यूरीज के तहत विभिन्न राजकीय मेडिकल कालेजों में बर्न यूनिट के निर्माण कार्य की स्वीकृति चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने जारी कर दी। मेडिकल कालेज आगरा में 4.27 करोड़, प्रयागराज में 3।81 करोड़, कानपुर में 4.31 करोड़ की लागत से बर्न यूनिट स्थापित की जाएगी। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉक्टर रजनीश दुबे ने बताया कि इन तीनों बर्न यूनिट में 26 बेड की सुविधा एक वर्ष के भीतर विकसित की जाएगी जिसमें 20 बेड सामान्य एवं 6 बेड आईसीयू के बनाए जायेंगे।

एक ओटी तथा अन्य सुविधाएं भी होंगी

इसके अलावा एक ओटी तथा अन्य सुविधाएं भी होंगी। वहीं राजकीय मेडिकल कालेज मेरठ में भी बर्न यूनिट का शिलान्यास चिकित्सा शिक्षा मंत्री द्वारा बीते सप्ताह किया गया था। इन राजकीय मेडिकल कालेजों में रानी लक्ष्मी बाई महिला सम्मान कोष योजना से बर्न यूनिट में उपकरणों की व्यवस्था भी की जायेगी। अभी तक इन मेडिकल कालेजों में बर्न यूनिट न होने के कारण अग्निकांड एवं उपकरणों से जलने वाले रोगियों के लिए उच्च कोटि के उपचार की सुविधा सस्ती दरों पर उपलब्ध नहीं थी।

भाजपा सांसद और विधायक के बीच देखें जूतमपैजार, प्रदेश अध्यक्ष ने किया तलब

यूपी में 30 चिकित्सा शिक्षक होंगे बर्खास्त, कानपुर के भी 8 नाम है इस लिस्ट में

National News inextlive from India News Desk