निरस्त किए जाएंगे वोट, सीईओ ने दिए जांच तेज करने के आदेश

30 नवंबर तक 5 लाख वोटर्स का डाटा खंगालेगा जिला प्रशासन

Meerut। मेरठ में अब तक 1184 फर्जी वोट चिह्नित किए गए हैं। जनपद की सातों विधानसभाओं में एक ओर वोटर लिस्ट के सर्वे का कार्य चल रहा है तो वहीं फर्जी वोटर्स की धरपकड़ का अभियान भी तेजी पकड़ रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एल वेंकटेश्वर लू ने जिला प्रशासन को ऐसे सभी वोटर्स को चेक करने के आदेश दिए हैं जिनके फर्जी होने की संभावनाएं हैं।

चेक होंगे 5 लाख वोट

जनपद में 5,43,471 ऐसे वोट हैं जो जांच दायरे में हैं। एक नाम के एक से अधिक वोटर्स को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन वोटर्स की डिटेल और फोटो मैच किया जा रहा है। एक से अधिक वोट वाले 1184 वोटर्स मिले हैं, जिनका एक वोट निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस कार्य को बूथ पर तैनात पदाभिहित अधिकारी के स्तर पर किया जा रहा है।

एक नजर में

विधानसभा संदिग्ध वोटर फोटो मैचड

सिवालखास 91534 55

सरधना 92515 81

हस्तिानापुर 78056 179

किठौर 83310 294

मेरठ कैंट 45688 10

मेरठ साउथ 81696 522

मेरठ शहर 45688 10

कुल 5,43,471 1184

एक से अधिक वोट वाले वोटर्स को चिह्नित किया जा रहा है। मेरठ में अब तक 1184 ऐसे वोटर्स पहचान में आए हैं। इनका एक वोट निरस्त कराने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

रामचंद्र, एडीएम प्रशासन, मेरठ

30 तक बनवाएं वोट

डीएम अनिल ढींगरा ने वोटर लिस्ट के पुनर्रीक्षण के कार्य की समीक्षा करते हुए अधीनस्थों को निर्देश दिए कि वे 30 नवंबर तक वोटर लिस्ट में दावों और आपत्तियों को लें। वहीं उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि वे 30 नवंबर तक अपना वोट अवश्य बनवा लें। वहीं दूसरी ओर 18 नवंबर को यूपीटीईटी की परीक्षा के मद्देनजर विशेष अभियान दिवस को आगे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया है।

वोट के लिए 1869 ने किया ऑनलाइन आवेदन

भारत निर्वाचन आयोग के लगातार निर्देशों का असर है कि मेरठ में लोग वोट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर रहे हैं। डिजिटलॉइजेशन के दौर में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का आयोग ने आसान किया है। 1 सितंबर से संचालित वोटर लिस्ट के सर्वे अभियान में अब तक 2794 लोगों ने वोट बनवाने, कटवाने और संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। इसमें से 1869 लोगों ने वोट बनवाने के लिए आवेदन किया है। सर्वाधिक ऑनलाइन आवेदन मेरठ शहर विधानसभा से किए गए हैं।

एक नजर में

7-मेरठ में विधानसभा

1869-वोट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन

61-वोट कटवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन

826-संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन

2794-कुल ऑनलाइन आवेदन

1083-मेरठ शहर विधानसभा से सर्वाधिक ऑनलाइन आवेदन

164-हस्तिनापुर विधानसभा से सबसे कम ऑनलाइन आवेदन