तीन नए चेहरों सहित ये 15 भारतीय खिलाड़ी भिड़ेंगे इंग्‍लैंड से

1. विराट कोहली :

क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में विराट कोहली का कोई जोड़ नहीं। भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे कोहली ने कुल 48 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 3554 रन बनाए। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ 211 रन है।

तीन नए चेहरों सहित ये 15 भारतीय खिलाड़ी भिड़ेंगे इंग्‍लैंड से

2. अजिंक्य रहाणे :

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रहाणे को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। रहाणे ने अभी तक कुल 29 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 2209 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 188 रन है।

तीन नए चेहरों सहित ये 15 भारतीय खिलाड़ी भिड़ेंगे इंग्‍लैंड से

3. गौतम गंभीर :

पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के ओपनर गौतम गंभीर को पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह दी गई है। गंभीर ने 57 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 4125 रन बनाए है। गंभीर का सर्वाधिक स्कोर 206 रन है।

तीन नए चेहरों सहित ये 15 भारतीय खिलाड़ी भिड़ेंगे इंग्‍लैंड से

4. मुरली विजय :

दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। मुरली ने 42 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनके खाते में कुल 2823 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 167 रन है।

तीन नए चेहरों सहित ये 15 भारतीय खिलाड़ी भिड़ेंगे इंग्‍लैंड से

5. चेतेश्वर पुजारा :

ओपनर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 38 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 2855 रन बनाए। पुजारा का व्यक्ितगत हाई स्कोर 206 रन है।

तीन नए चेहरों सहित ये 15 भारतीय खिलाड़ी भिड़ेंगे इंग्‍लैंड से

6. रविंद्र जडेजा :

अपनी फिरकी पर बल्लेबाज को नचाने वाले रविंद्र जडेजा ने 20 टेस्ट खेले हैं। जिसमें उन्होंने 624 रन बनाए हैं और 85 विकेट लिए हैं।

तीन नए चेहरों सहित ये 15 भारतीय खिलाड़ी भिड़ेंगे इंग्‍लैंड से

7. आर. अश्विन :

भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज आर अश्विन को हाल ही में कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दी गई थी। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अश्विन फिर से वापसी कर रहे हैं। अश्विन ने 39 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 220 विकेट चटकाए।

तीन नए चेहरों सहित ये 15 भारतीय खिलाड़ी भिड़ेंगे इंग्‍लैंड से

8. रिद्धिमान साहा :

विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए हैं। साहा ने अभी तक कुल 18 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनके 684 रन बनाए। साहा का सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 104 रन है।

तीन नए चेहरों सहित ये 15 भारतीय खिलाड़ी भिड़ेंगे इंग्‍लैंड से

9. ईशांत शर्मा :

काफी समय बाद तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। ईशांत ने 72 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 209 विकेट दर्ज हैं।

तीन नए चेहरों सहित ये 15 भारतीय खिलाड़ी भिड़ेंगे इंग्‍लैंड से

10. अमित मिश्रा :

भारतीय गेंदबाजी की मजबूत कड़ी बन चुके अमित मिश्रा इंग्लिश बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले हैं। मिश्रा ने 20 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 71 विकेट चटकाए।

तीन नए चेहरों सहित ये 15 भारतीय खिलाड़ी भिड़ेंगे इंग्‍लैंड से

11. उमेश यादव :

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कुल 21 टेस्ट खेले जिसमें उनके खाते में 60 विकेट आए।

तीन नए चेहरों सहित ये 15 भारतीय खिलाड़ी भिड़ेंगे इंग्‍लैंड से

12. मोहम्मद शमी :

मोहम्मद शमी भी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का प्रमुख हिस्सा हैं। शमी ने कुल 19 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 66 विकेट दर्ज हैं।

तीन नए चेहरों सहित ये 15 भारतीय खिलाड़ी भिड़ेंगे इंग्‍लैंड से

13. जयंत यादव :

गेंदबाज जयंत यादव को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। जयंत यादव ने 42 फर्स्ट क्लॉस मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 117 विकेट दर्ज हैं।

तीन नए चेहरों सहित ये 15 भारतीय खिलाड़ी भिड़ेंगे इंग्‍लैंड से

14. हार्दिक पांड्या :

वनडे और टी-20 में आलराउंड प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या टेस्ट डेब्यू करेंगे।

तीन नए चेहरों सहित ये 15 भारतीय खिलाड़ी भिड़ेंगे इंग्‍लैंड से

15. करुण नायर :

बल्लेबाज करुण नायर का भी यह पहला टेस्ट मैच होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk