एचआर सर्विस फर्म रैंडस्टैड के ताजा सर्वे में यह नतीजा सामने आया है. इस मामले में इम्पलॉईज ने टेक्नोलॉजी कंपनी हेवलेट पैकर्ड यानी एचपी को दूसरी पसंद बताया है. जॉब करने के लिए गूगल इंडिया तीसरी सबसे आकर्षक कंपनी है. यह सर्वे देश भर के 7,000 इम्पलॉईज के बीच किया गया.

रैंडस्टैड ने फ्राइडे को सर्वे की टॉप 10 पसंदीदा कंपनियों की लिस्ट भी जारी की. इसमें आइटी कंपनी आइबीएम को जॉब के लिए चौथी सबसे आकर्षक कंपनी बताया गया है. खास बात यह है कि ये चारों कंपनियां अमेरिकी हैं या उनकी इंडिया में यूनिटें हैं.

पावर सेक्टर की गवर्नमेंट कंपनी ओएनजीसी को पांचवें नंबर पर जगह मिली है. लिस्ट में गवर्नमेंट स्टील कंपनी सेल को भी शामिल किया गया है. इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को चुना गया है.

 

एचआर फर्म के मुताबिक, इंडिया जैसी मार्केट में जॉब चेंज का रेट ज्यादा रहता है. ऐसे में कंपनियों की साख बेहद अहम है. इससे उन्हें कुशल पेशेवरों को आकर्षित करने और कंपनी में रोके रखने में मदद मिलती है.

रैंडस्टैड इंडिया के चेयरमैन पॉल वान डी करखॉफ ने बताया कि इंडियन इम्पलॉईज अच्छा पैकेज और सेक्योर जॉब चाहते हैं. पिछले साल के मुकाबले सैलरी और सुविधाओं पर इम्पलॉईज का जोर बढ़ा है.

रैंकिंग       कंपनी             सेक्टर

         माइक्रोसॉफ्ट       आइटी

2         एचपी                टेक्नोलॉजी

3         गूगल इंडिया       आइटी

        आईबीएम          आइटी

5        ओएनजीसी          एनर्जी

6         सोनी                इलेक्ट्रॉनिक्स

      एलएंडटी              इंजीनियरिंग

8        सेल                   स्टील

9       एसबीआई             बैंकिंग

10     टीसीएस               आइटी

Business News inextlive from Business News Desk