हैदराबाद (आईएएनएस)। तेलंगाना के बुनकरों को मदद देकर सशक्त करने के लिए माइक्रोसाॅफ्ट ने एक नया ई-काॅमर्स पोर्टल लांच करने की घोषणा की है। शनिवार को लांच इस पोर्टल का उद्देश्य बुनकरों के काम में सुधार और ग्राहकों तक उनकी पहुंच को आसान बनाना है। re-weave.in पोर्टल पर बुनकर समुदाय की बेहतरीन पारंपरिक डिजाइन और उत्पादों को शोकेस किया जाएगा। खासतौर पर इन पर वे उत्पाद होंगे जिनकी डिजाइन प्राकृतिक डाइ पर आधारित होंगे। माइक्रोसाॅफ्ट इंडिया (आरएंडडी) के मैनेजिंग डाइरेक्टर अनिल भनसाली ने अपने एक बयान में कहा कि हमारे नये ई-काॅमर्स प्लेटफार्म के जरिए बुनकर सशक्त हो सकेंगे और भारत की समृद्घ पारंपरिक धरोहर को दुनिया के कोने-कोने में ग्राहकों तक पहुंचाने की राह आसान बनाएगा।

भूला दी गई भारतीय कला को मिलेगी पहचान, NIFT से करार
इस ई-मार्केट के जरिए दूर-दराज के ग्राहकों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। इससे बुनकरों की आय में बढ़ोतरी होगी, जिससे उनकी आजीविका के साधन बेहतर और समृद्घ बनाने में मदद मिलेगी। इससे भारत की भुला दी गई कला को फिर से दुनिया भर में पहचान भी मिल सकेगी। इसके लिए माइक्रोसाॅफ्ट ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाॅजी (एनआईएफटी) के साथ साझेदारी भी की है। दोनों ने मिलकर एक स्पेशल पाठ्यक्रम तैयार करेंगे। इसका विषय होगा 'कैड एंड कलर फाॅर हैंडलूम वीविंग' और इसका मकदस हैडलूम डिजाइन के लिए डिजिटल ट्रेनिंग देना होगा।

Business News inextlive from Business News Desk