रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख
शिमला (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बुधवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक मिग-21 युद्धक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कांगड़ा पुलिस अधीक्षक संतोष पाटियाल ने कहा कि विमान अपरान्ह 1:30 बजे जावेली क्षेत्र के पट्टा जातियान गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे में स्क्वाड्रन लीडर मीत कुमार की मौत हो गई। वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट में पायलट मीत कुमार की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

मैं इसके साथ अधिक समय बिताता हूं
वहीं आईएएफ अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की जानकारी मिलते ही दो वायुसेना के हेलिकॉप्टर स्पॉट पर पहुंचे और इसकी जांच में जुट गए। हादसे में मारे गए पायलट मीत कुमार को लड़ाकू विमान उड़ाने का जुनून था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मीत ने बीते साल एक वीडियो के जरिए इसके प्रति प्यार और जुनून साझा करते हुए कहा था कि मेरा इस मशीन से गहरा रिश्ता है। ये मेरे लिए मेरी पत्नी से भी ज्यादा है। मैं इसके साथ अधिक समय बिताता हूं।

अब तक हुए ये बड़े विमान हादसे
यह कोई पहला हादसा नहीं है। इसके पहले भी विमान  दुर्घटनाग्रस्त होने में फाइटर पायलट अपनी जान चुके हैं। बीती 5 जून को आईएएफ जगुआर लड़ाकू विमान गुजरात में कच्छ में क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट की जान चली गई थी। इसके पहले फरवरी में आईएएफ विंग कमांडर दुष्यंत वत्स ने भी असम में माइक्रोलाइट विमान दुर्घटनाग्रस्त होने पर अपनी जान गवाई थी। इस विमान हादसे में विंग कमांडर जय पॉल जेम्स भी मारे गए थे।

हॉलीवुड मूवी ट्रांसफॉर्मर्स की तरह यह हवाई जहाज उड़ते वक्त बदलता है अपना रूप!

जानें कैसे नए नाम 'परशुराम' के साथ भारतीय वायुसेना में फिर शामिल हो गया सालों पहले कबाड़ में जा चुका 'डकोटा विमान'

 

 

 

National News inextlive from India News Desk