जयपुर (पीटीआई)। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक मिग -21 लड़ाकू विमान शुक्रवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, इस हादसे  के बाद पायलट सुरक्षित है। भारत के रक्षा मंत्रालय ने बीकानेर में विमान क्रैश होने की पुष्टि की।  रक्षा मंत्रलय के प्रवक्ता ने बताया कि विमान एक रूटीन मिशन पर था और बीकानेर के पास नाल एयरबेस से गुजरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रवक्ता ने कहा कि विमान का पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा कि कोर्ट ऑफ इन्क्वाइरी के बाद दुर्घटना के कारणों के बारे में पता चलेगा।

घटनास्थल पर तैनात पुलिस
बीकानेर के पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा कि मिग विमान बीकानेर शहर से 12 किलोमीटर दूर शोभासर की ढाणी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि इससे पहले 27 फरवरी को  जम्मू-कश्मीर के बडगाम में इंडियन एयरफोर्स का एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट और को-पायलट दोनों शहीद हो गए। भारत सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि तकनीकी खराबी के कारण एयरक्राफ्ट दुर्घटना का शिकार हुआ।

जम्मू-कश्मीर में इंडियन एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट क्रैश

National News inextlive from India News Desk