मंगलवार सुबह 3.37 मिनट पर दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस हुए. भूकंप का केंद्र यूपी का बागपत बताया गया है.

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है. दिल्ली देश के उन 30 शहरों में शामिल है, जो जोन चार में आते हैं. यह तेज भूंकप वाला क्षेत्र है. गौरतलब है कि पिछले 5 मार्च को भी दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस दिन दोपहर सवा एक बजे के करीब भूकंप के तेज झटकों ने दिल्ली को हिला दिया था.

वहीं कल कश्मीर में मध्यम तीव्रता का भूकंप आया है. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. यह भूकंप उत्तर पश्चिम कश्मीर में सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर आया था.यह भूकंप रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का था. इस भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगिट इलाके में था.

National News inextlive from India News Desk