कानपुर। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने भारत में 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी के हितों का ध्यान रखते हुए 'MillennialsSpeak' नाम के एक कैंपेन की शुरुआत की है। इसके तहत चार राज्यों के 12 शहरों में करीब 600 चर्चाएं आयोजित होंगी। #RaajniTEA यानी चाय पर चर्चा के अंतर्गत कैंपेन के पहले दिन मिलेनियल्स की राय जानी गई। पहले तो यह बता दें कि मिलेनियल्स वो हैं, जिनकी उम्र 18-38 साल के बीच है। मिलेनियल्स स्पीक कैंपेन के दौरान आज विभिन्न शहरों में हुए डिस्कशन में लोगों ने हिस्सा लिया और लोकसभा चुनाव से पहले अपने जिंदगी को प्रभावित करने वाले तमाम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने यह सोच भी जाहिर की कि आगामी चुनाव में वोट देने से पहले वह किन बातों का खास तौर पर ध्यान रखेंगे। आइये, जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र वाराणसी से लेकर वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के क्षेत्र कानपुर समेत बरेली में कैसी रही मिलेनियल्स की राय।     
 
कानपुर में एजुकेशन और आरक्षण रहा खास

कानपुर में मिलेनियल्स के बीच लोकसभा चुनाव में वोटिंग के लिए अहम मुद्दा रोजगार, सरकारी स्कूल की स्थिति और आरक्षण का रहा। लोगों ने कहा कि किसी की भी सरकार आये, एजुकेशन लेवल को बढ़ाने पर खास ध्यान दे।

 

बरेली में महिला सुरक्षा पर दिया गया ध्यान
बरेली में मिलेनियल्स का वोटिंग के लिए अहम मुद्दा रोजगार और महिला सुरक्षा का रहा। लोगों ने कहा कि 200 सालों में एजुकेशन सिस्टम में अब तक कुछ नहीं बदला, हम जहां थे वहीं हैं। इसपर किसी भी सरकार को ध्यान देने की जरुरत है।

 

 

वाराणसी में सवच्छता मुद्दा
पीएम नरेंद्र मोदी के क्षेत्र वाराणसी में स्वच्छता के मुद्दे को गंभीरता से उठाया गया। नीचे देख सकते हैं कि लोग क्या अपनी राय रख रहे हैं।

 

 

National News inextlive from India News Desk