मौजूदा समस्याओं पर चर्चा के लिए बुलायी गयी आपात मिटिंग में भी नहीं पहुंचे

पदेन सदस्यों में केवल शहर उत्तरी के विधायक ही रहे मौजूद

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: दशहरा सिर पर है। सड़कें खुदी पड़ी हैं। नालियों की सफाई नहीं हो रही है। कूड़ा बमुश्किल 50 फीसदी उठ पा रहा है। दो दिन बाद मार्निग में चौकिंया निकलनी शुरू हो जाएंगी। राम दल निकलेंगे। लास्ट ऑवर्स में ऐसा क्या हो सकता है जिससे त्यौहार का मजा किरकिरा न हो। शहरियों से जुड़ी इस समस्या पर मंथन और साल्यूशन खोजने के लिए बेहद शार्ट नोटिस पर बुलायी गयी मिनी सदन की मिटिंग के लिए भी 20 पार्षद समय नहीं निकाल पाये। दोनो सांसद भी नहीं पहुंचे। सिर्फ एक शहर उत्तरी के विधायक ने जिम्मेदारी पूरी की और मिटिंग का हिस्सा बने।

80

पार्षद हैं नगर निगम सदन में

60

ने ही दर्ज करायी अपनी मौजूदगी

07

माननीय हैं मिनी सदन के पदेन सदस्य

01

विधायक पहुंचे मिटिंग में शामिल होने