20 मिनट में बैग तलाश कर पर्यटक को सौंपा, पर्यटक ने बोला थैंक्यू

आगरा। इटली से ताजनगरी घूमने आए पर्यटक का बैग सोमवार को ऑटो में छूट गया। पर्यटक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 20 मिनट की मशक्कत से बैग बरामद कर पर्यटक को सौंप दिया। बैग में मोबाइल फोन व कैमरा के अलावा 500 यूरो थे।

ताजमहल आने के दौरान छूटा बैग

इटली निवासी लॉरेंजो सोमवार सुबह ताजमहल देखने आए थे। इस दौरान उनका बैग ऑटो में ही छूट गया। उसने आसपास ऑटो को तलाश किया, लेकिन जब वह नहीं मिला तो उसने पर्यटन पुलिस को सूचना दी। विदेशी पर्यटक का बैग गुम होने की सूचना पर पर्यटन पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक कराए। 20 मिनट की मशक्कत के बाद पुलिस ने ऑटो और बैग का पता लगा लिया।

बैग पाकर पर्यटक हुआ खुश

इटली के पर्यटक को सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान ने बैग सौंपा। बैग मिलने के बाद लॉरेंजो काफी खुश नजर आए। सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान के मुताबिक पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लेकर बैग तलाशने की पर्यटक ने प्रशंसा की है।