मिताली ने पूरे किए 2000 टी-20 रन
कानपुर। कुआलालंपुर में चल रहे टी-20 एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में कप्तान मिताली राज ने टी-20 इंटरनेशनल करियर में अपने 2000 रन पूरे कर लिए। इस मुकाम पर पहुंचने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी हैं, विराट कोहली (1983) और एमएस धोनी (1444) अभी उनसे काफी दूर हैं। मिताली के नाम अब 74 टी-20 मैचों में 2015 रन दर्ज हो गए, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं। मिताली का टी-20 औसत 38.01 है, जबकि हाईएस्ट इंडिविुजअल स्कोर नाबाद 76 रन है।

बीसीसीआई ने दी बधाई
बीसीसीआई और आईसीसी ने मिताली की इस खास उपलब्धि पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है। बीसीसीआई ने लिखा, 'मिताली राज बधाई। आप टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं।’ 35 साल की मिताली ने 2006 में टी-20 डेब्यू किया था। बीते सालों में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। वैसे महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाली खिलाड़ी शेरलेट एडवर्ड्स हैं जिनके नाम 2605 रन दर्ज हैं, मिताली इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं।

इन्हें कहा जाता है महिला क्रिकेटर्स की तेंदुलकर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज न जाने कितनी लड़कियों की इंस्पीरेशन हैं। मिताली ने 17 साल की उम्र में अपना पहला अंतर्रराष्ट्रीय मैच खेला था। 20 साल के लंबे करियर में मिताली ने ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्हें महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर भी कहा जाता है। जिस तरह सचिन वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पुरुष क्रिकेटर हैं, ठीक उसी तरह मिताली के नाम एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। मिताली ने 194 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 50.18 की औसत से 6373 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 50 अर्धशतक भी निकले।

महिला दिवस: क्रिकेट में है इन भारतीय महिला क्रिकेटरों का दबदबा

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk