-पीएम ने कोलकाता से जलपोत के जरिए आये कंटेनर को किया रिसीव

-अधिकारियों से हासिल की परियोजना की पूरी जानकारी

VARANASI

दोपहर 3.05 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी रामनगर के लिए प्रस्थान किया। यहां पहुंचने पर उन्होंने रामनगर स्थित देश के पहले मल्टीमॉडल टर्मिनल से गंगा के रास्ते जल परिवहन की शुरुआत की। इसके बनने से अब भारत-बांग्लादेश के रास्ते पूर्वोत्तर तक जलमार्ग से जुड़ जायेगा। यहां पर पीएम ने कोलकाता से जलपोत के जरिये आये कंटेनर को रिसीव किया। इसके पूर्व उन्होंने गंगा नदी में शुरू जल परिवहन की पूरी परियोजना के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। परियोजना के बारे में कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने भी पीएम को अवगत कराया। लगभग 15 मिनट तक मोदी ने परियोजना देखने के बाद आयोजित गोष्ठी में परियोजना पर डाक्यूमेंट्री भी देखी। तकरीबन 20 मिनट टर्मिनल पर बिताने के बाद पीएम हेलिकाप्टर से वाजिदपुर के लिए निकल गये।

मल्टी मॉडल टर्मिनल: कुछ खास

- 206 करोड़ से परिवहन के लिए टर्मिनल से सड़क, रेल और जलमार्ग को जोड़ा गया है।

-वाराणसी-हल्दिया के बीच गंगा में 1383 किमी मार्ग विकसित किया गया है।

-206 करोड़ की लागत से बने टर्मिनल से पूर्वोत्तर और बंग्लादेश तक जल परिवहन की सुविधा मिलेगी।

-सड़क पर ट्रकों का आवागमन कम होगा

-माल ढोने में एक तिहाई से कम खर्च होगा। पैसे और समय दोनों की बचत होगी

-वातावरण में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण में भी कमी आयेगी