प्रबुद्ध सम्मेलन में केंद्र सरकार के कार्यो की हुई चर्चा

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को सिविल लाइंस स्थित पृथ्वी गार्डेन में भाजपा की ओर से प्रबुद्ध सम्मेलन एवं स्वागत समारोह का अयोजन किया गया। इसमें काशी प्रांत के मनोनीत अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव का इलाहाबाद प्रथम आगमन पर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में मंत्री भी रहे मौजूद

प्रबुद्ध सम्मेलन में प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग आशुतोष टंडन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षो में देश ने काफी तरक्की की है। आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ जीने का अधिकार मिल रहा है। उज्जवला योजना के जरिये शहर के साथ अब गांव के घरों में भी गैस का कनेक्शन पहुंच गया है। उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर कार्य करते हुए लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराने और 2019 में एक बार फिर देश की कमान नरेंद्र मोदी को सौंपने की अपील की। इस अवसर पर मेयर अभिलाषा गुप्ता, काशी क्षेत्र महामंत्री सलिल विश्नोई, महानगर अध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य, राघवेंद्र मिश्रा, दिवाकरनाथ त्रिपाठी, अनामिका चौधरी, महामंत्री कुंज बिहारी मिश्रा, अनिता सचान काशी क्षेत्र महामंत्री, गणेश केसरवानी, गिरी शंकर प्रभाकर, डा। कमला सिंह के साथ ही दसों मंडल के मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे। चौक मंडल अध्यक्ष राजेश केसरवानी ने मां गंगा का स्मृति चिह्न देकर काशी प्रांत अध्यक्ष व प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन का स्वागत किया।