ALLAHABAD: अम्बर गेस्ट हाउस एवं लूकरगंज में आयोजित श्रीश्री 1008 सद्गुरु स्वामी बाबा जुगत राम जी साहेब के तीन दिवसीय 120वें जन्मोत्सव में भक्तों व संतों का तांता लगा हुआ है। स्वामी जुगत राम मिशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 14वें गद्दी नशीन महंत सिंधी समाज की प्राचीन गद्दी सद्गुरु स्वामी डॉ। गंगादास साहेब उदासीन जी तथा माता साध्वी अध्यक्ष साध्वी शीक्र परिषद अपने अनुयाइयों के साथ पधारी हुई हैं। कार्यक्रम में संतों का समावेश विशेष रूप से पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत श्री स्वामी महेश्वर दास जी महाराज, सचिव अग्रदास महाराज, एवं कोठारी स्वामी शिवानंद महाराज के विचारों से लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

मनाया गया मोक्ष कल्याणक महोत्सव

जैन धर्म के 23वें तीर्थकर पाश्‌र्र्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव शुक्रवार को नगर के जैन मंदिरों में मनाया गया। इस मौके पर पाश्‌र्र्वनाथ के चरणों में निर्वाण लड्डू (नारियल के रेशे से निर्मित ) अर्पित किए गए। जीरो रोड स्थित जैन मंदिर में श्री दिगम्बर जैन पंचायती सभा प्रयाग के तत्वावधान में प। सुनील जैन की अगुवाई में शांतिधारा एवं पूजन व आरती की गई। आनन्द प्रकाश जैन सपरिवार ने 23 किलो का विशेष लड्डू अर्पित किया।