भ्रष्टाचार के आरोप में जनवरी से अब तक 14 दबोचे

150 शिकायतों की जांच चल रही है एंटी करप्शन सेल

9 महीने में राजस्व विभाग के 5 अधिकारी रिश्वतखोरी में भेजे गए जेल

अब रिश्वतखोरी पकड़ने के लिए ट्रैपिंग मनी भी देगा एंटी करप्शन विभाग

घूसखोरों की गिरफ्तारी के लिए एंटी करप्शन विभाग ने की पहल

Meerut। भ्रष्टाचार के खिलाफ यूपी और केंद्र सरकार संजीदा है, लिहाजा अब भ्रष्ट कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं अब भ्रष्ट कर्मचारियों को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ने के लिए ट्रैपिंग मनी भी फरियादी को एंटी करप्शन सेल देगा। हालांकि, इसके पहले पीडि़त ही रूपये लेकर पहुंचता था, जिसे एंटी करप्शन टीम भ्रष्ट कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए जब्त कर लेती थी।

भ्रष्टाचार की करें शिकायत

एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया कि यदि कोई पीडि़त उनके ऑफिस में आकर किसी विभाग में किसी कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत करता है तो पहले फरियादी यानि पीडि़त की जांच की जाती है। उस मामले की पूरी तफ्तीश की जाती है। हालांकि, इसके पहले पीडि़त ही रिश्वत की रकम लेकर जाता था।

विभाग ही देगा ट्रैपिंग मनी

एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया कि किसी भी विभाग में अब रिश्वतखोरों को पकड़ने के लिए अब फरियादियों को ट्रैपिंग मनी भी दी जाएगी। जिसके बाद आरोपी कर्मचारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाएगा।

नौ जिलों की शिकायतें

इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन टीम के अंतर्गत जोन में मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, बुलंदशहर, शामली, मुजफ्फरनगर समेत नौ जिले आते हैं।

ऐसे काम करती है ट्रैपिंग टीम

एंटी करप्शन सेल में पीडि़त को खुद संपर्क करना पड़ता है। जिस काम के लिए घूस मांगी जा रही है आरोपित अधिकारी या कर्मचारी के पास उस काम को पूरा करने का अधिकार होना चाहिए। काम के पेंडिंग होने का प्रमाण भी पीडि़त को उपलब्ध कराना होगा। जांच टीम गोपनीयता से पड़ताल करके आरोपित को ट्रैप करती है। संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को पकड़ने के लिए रुपये में पाउडर लगाकर दिए जाते हैं। पकड़े जाने पर आरोपित का हाथ सोडियम कार्बोनेट में धुलवाकर मुकदमा दर्ज किया जाता है।

ये घूसखोर दबोचे गए

10 सितंबर 2018

होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय के बाबू अवनीश को 13 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गया गिरफ्तार।

18 जून 2018

बागपत की तहसील में राहुल शर्मा को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गया गिरफ्तार

12 जून 2018

गाजियाबाद के पुलिस कार्यालय में बाबू आशीष को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोचा।

17 अप्रैल 2018

गाजियाबाद के मनोरंजन कर अधिकारी राम अवध शर्मा को 50 हजार की रिश्वत लेते दबोचा।

12 अप्रैल 2018

मंडी सहायक रविंद्र कुमार को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

5 अप्रैल 2018

एंटी करप्शन टीम ने पूर्ति निरीक्षक धर्मेद्र वर्मा व संविदाकर्मी मयंक कुमार को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

29 मार्च 2018

बुलंदशहर के तहसील के बाबू आनंदपाल को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

28 मार्च 2018

एंटी करप्शन टीम ने जानसठ के कानूनगो सुनील कुमार को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया था।

23 मार्च 2018

एंटी करप्शन टीम ने नसरूरदीन की शिकायत पर लिसाड़ी गेट थाने के दरोगा सुखपाल सिंह राघव को 15 हजार की रिश्वत के साथ दबोचा।

28 फरवरी 2018

एंटी करप्शन टीम ने बुलंदशहर के कानूनगो जगदीश नारायण को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

24 फरवरी 2018

एंटी करप्शन टीम ने बागपत के कानूनगो कुंवर रणवीर सिंह 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।

22 फरवरी 2018

आवास विकास परिषद के अकाउंटेंट

को 15 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया।

13 फरवरी 2018

विजिलेंस टीम ने विद्युत वितरण खंड चतुर्थ में तैनात हेड खंजाची हरिपाल को 10 हजार की रिश्वत मांगते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

यहां करें शिकायत

एंटी करप्शन सेल

मोहनपुरी, मेरठ

अरविंद कुमार, कार्यवाहक डीएसपी

9454402487

राजवीर सिंह, इंस्पेक्टर

9454402487