- आसमान पर छाये काले बादलों के बीच रुक-रुककर हो रही बारिश ने दी गर्मी से राहत

- बदले मौसमी मिजाज का लोगों ने उठाया लुत्फ, गंगा घाट लोगों से गुलजार

varanasi@inext.co.in
VARANASI: आखिरकार मॉनसून ने बनारस के रास्ते पूरे पूवरंचल में दस्तक दे दी। जिसका लोगों ने खुले दिल से इश्तकबाल किया। शनिवार भोर से वाराणसी में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे लोगों को न सिर्फ गर्मी से राहत मिली बल्कि घूमने-फिरने का भी मौका मिल गया। जिसका लोगों ने भरपूर फायदा उठाया और निकल गये सैर-सपाटे को। बारिश से मौसम सुहाना होते ही गंगा घाटों के अलावा पिकनिक स्पॉट पर सुबह से लोगों की भीड़ जुटने लगी थी, जो शाम तक जारी रही। घाटों पर युवक-युवतियों के साथ सभी वर्ग के लोगों ने नौका विहार का आनंद लिया। दो दिन पहले रात में हुई बारिश के बाद मौसम में बदलाव की बयार बहना शुरू हो गई थी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा
मौसम वैज्ञानिक प्रो। एसएन पांडेय ने बताया कि एक साइक्लोनिक सिस्टम पूर्वी यूपी में बना हुआ है। एक द्रोणिका हेड वे बंगाल तक जा रही है। वहां पर भी एक सिस्टम बन रहा है, जिससे बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी पूर्वी हवा नमी लेकर आ रही है, जिसके चलते बारिश हो रही है। अनुमान है कि 24 जून तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। बनारस में 30 जून तक पूरी तरह से मानसून के सक्रिय होने की संभावना है।