नई दिल्ली (एजेंसियां)। भारतीय मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर पहला अनुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल देश में साउथ वेस्ट मानसून नॉर्मल रहने की उम्मीद है और जमकर बारिश होगी। खेती के लिहाज से बारिश काफी फायदेमंद बताई जा रही है। खास बात यह कि इस पर अलनीनो का खतरा बिल्कुल भी नहीं है। वहीं केरल में कब दस्तक देगा इस पर मॉनसून भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि मई के मध्य तक केरल में मानसून के दस्तक की तरीख तय होगी और जून में मॉनसून का दूसरा अनुमान जारी होगा।
माैसम : दिल्ली में बारिश तो बिहार में आंधी का कहर
किसानों के लिए फायदा

मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल देश के हर इलाके में बेहतर बारिश होने की संभावना है। इससे देश के किसानों को खरीफ की फसल में फायदा होगा। पूरे सीजन 96 परसेंट बारिश की संभावना है। इसके पहले आशंका थी कि अलनीनो की वजह से मानसून पर असर पड़ सकता है। हालांकि, मॉनसून की चाल पर मौसम विभाग का अगला अनुमान मई के महीने में जारी होगा। वहीं, मानसून को लेकर अगला अपडेट जून के पहले हफ्ते में देगा। विभाग के मुताबिक, प्रशांत महासागर में विषुवत रेखा के पास समुद्र के तापमान में कमी बनी हुई है। ऐसे में यहां लॉ नीना इफेक्ट पैदा होता है, जिससे विषुवत रेखा के पास चलने वाली हवाएं ट्रेंड विंग के दबाव में जल्दी आती हैं। यह अच्छे मॉनसून का प्रतीक है।

National News inextlive from India News Desk