-मूंज उत्पाद के लिए किया गया लाभान्वित, विधायक व अधिकारियों ने जमकर सराहा

ALLAHABAD: सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत शुक्रवार को शहर में मूंज से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। संगम सभागार में आयोजित प्रदर्शनी में टोकरी डलिया, पेपरवेट, कोस्टर, स्टैंड, बैग आदि सजावटी सामानों को देखकर लोग प्रसन्न हो गए। बता दें कि नैनी क्षेत्र में मूंज से सम्बन्धित शिल्प कार्य होता है। कच्चा माल आसानी से उपलब्ध हो जाने के कारण मूंज से निर्मित विविध वस्तुएं बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं।

मुद्रा योजना का मिला लाभ

ओडीओपी समिट करने वाले मूंज क्राफ्ट के लाभार्थियों में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत संगीता देवी, महेवा, सीमा निषाद, महेवा, रेनी देवी, सुनीता देवी, पायल भारतीया, लक्ष्मी देवी, हूर फातिमा, शमशीदा बेगम, रोजीना आदि को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार दीन दयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के उपघटक स्वरोजगार योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। मौके पर विधायक हर्षव‌र्द्धन बाजपेई, विक्रमादित्य मौर्य, प्रवीण पटेल, अजय भारती सहित डीएम सुहास एलवाई व सीडीओ सैमुअल पालएन ने उत्पादों की सराहना की। इस दौरान लखनऊ में एक जनपद एक उत्पाद समिट कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा दिए जाने की चर्चा की गई।