2512 छात्रों के हाईस्कूल में प्रवेश पत्र मिले फर्जी

3905 परीक्षार्थियों के इंटर में प्रवेश पत्र फर्जी मिले हैं।

6000 प्रवेश पत्र बोर्ड के निरीक्षण में निकले हैं फर्जी।

5 लाख से अधिक परीक्षार्थी हाईस्कूल की देंगे परीक्षा।

4 लाख से अधिक परीक्षार्थी इंटर की देंगे परीक्षा।

क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के अंतर्गत करीब 17 जिलों में हैं 1500 सेंटर।

107 सेंटर मेरठ में 10वीं के बोर्ड एग्जाम के तहत बनाए गए हैं

39 सेंटर मेरठ में 12वीं के बोर्ड एग्जाम के तहत बनाए गए हैं

Meerut। सात फरवरी से शुरु होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर बोर्ड की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस बार कितने परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, उनके बैठने का इंतजाम क्या होना चाहिए इसका हिसाब-किताब लगाना भी विभाग ने शुरू कर दिया है। परीक्षा में किसी तरह की नकल न हो इसके लिए भी जोरों से मंथन भी चल रहा है। साथ ही फर्जी स्टूडेंट्स की आशंका के चलते हर प्रवेश पत्र की गहनता से जांच की जा रही है।

क्षेत्रिय बोर्ड कार्यालय के आंकड़े

क्लास प्राइवेट-रेगुलर-टोटल-सेंटर-जेल सेंटर-फर्जी

हाईस्कूल 5424-589371-59228-1540-2-2512

इंटर 17265-485569-499029-1530-2-3905

मेरठ के आंकडे़

क्लास प्राइवेट रेगुलर सेंटर

हाईस्कूल 629 43288 107

इंटर 1929 37941 39

परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। जो प्रवेश पत्र फर्जी निकले उनके फाइनल लिस्ट से नाम काट दिए गए हैं। किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसको लेकर पूरी प्लानिंग चल रही है।

राणा सहस्त्रांशु कुमार सुमन, सचिव, क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय