JAMSHEDPUR: शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र कदानी रोड में बुधवार को बाइक सवार चार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 5 लाख 54 हजार रुपये छीन लिए। पीडि़त एजेंट की पहचान परसुडीह कीताडीह निवासी सुजीत मुंडा के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंचे गोलमुरी इंस्पेक्टर आमिश हुसैन ने रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसस के क्लेक्शन एजेंट से पूछताछ कर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया है।

बाजार से करता है कलेक्शन

पीडि़त एजेंट ने बताया कि वह बाजार से कलेक्शन कर बैंक में रुपये जमा करता है। सुजीत ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब वह गोलमुरी कदानी रोड स्थित एमजॉन सेंटर गया। वहां से 2 लाख 48 हजार 773 रुपये क्लेक्शन लिया। पैसों से भरा बैग वह पीठ पर लेकर स्कूटी से जा रहा था तभी कदानी रोड के पास सूनसान सड़का पर बाइक सवार चार बदमाशों ने स्कूटी को धक्का मारकर गिरा दिया। जब तक मैं चिल्लाता तब तक बदमाश पैसों से भरा बैग लेकर सिदगोड़ा की ओर भाग निकले। एजेंट ने बताया कि इससे पहले वह खासमहल सदर अस्पताल से हेल्थ मैप सेंटर गया था। जहां से उसने 4 हजार 830 रुपये, बागबेड़ा स्टेशन रोड संकटा सिंह पेट्रोल पंप से 3 लाख 11 हजार 30 रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद वह गोलमुरी एमजॉन कोरियर सेंटर क्लेक्शन के लिए गया था। जहां पर चोरी की घटना हो गई। पुलिस ने पीडि़त एजेंट का बयान लेकर शहर के सभी थानों को सूचना दी है।