मातरम, इंडोनेशिया (एएफपी)। इंडोनेशिया के पर्यटक द्वीप लॉमबोक में रविवार को आए भूकंप के तेज झटकों से लोगों का जीवन मुश्किल में पड़ गया है। अधिकारियों का कहना है कि 70,000 से अधिक लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें मजबूरन खाने-पीने, रहने और दवा की कमी का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 दर्ज की गई और इससे अब तक कम से कम 105 लोगों की मौत हो गई है जबकि 236 लोग घायल हैं।  
इंडोनेशिया में आए तेज भूकंप के झटकों से अब तक 105 की मौत,200 से अधिक घायल और 70,000 लोग बेघर
बुनियादी आपूर्ति के लिए सरकार से अपील
स्थानीय मीडिया का कहना है कि भारी झटकों से हजारों घर ध्वस्त हो गए हैं और अधिकारियों ने पीड़ितों के लिए अधिक चिकित्सा कर्मियों और बुनियादी आपूर्ति के लिए सरकार से अपील की है। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने बुधवार को बताया कि पीड़ितों की संख्या अभी बढ़ सकती है, दसों हजार घर ध्वस्त हो गए हैं और फिलहाल 70,000 से अधिक लोग बेघर हैं। इस भारी आपदा को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने भी शोक व्यक्त की है और साथ ही पीड़ितों के जल्दी ठीक होने की कामना की है।  

बचाव अभियान अभी भी जारी
खोज और बचाव अभियान अभी भी जारी है। इसके साथ आईएफआरसी ने यह भी बताया कि भूकंप के झटकों के बाद लॉमबोक के कुछ क्षेत्रों में बिजली और टेलीफोन लाइनें काट दी गईं हैं। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी इंडोनेशिया के पर्यटक द्वीप लॉमबोक में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। 6.4 तीव्रता के इस भूकंप से 17 लोगों की मौत हो गई थी और 160 लोग घायल हुए थे।
इंडोनेशिया में आए तेज भूकंप के झटकों से अब तक 105 की मौत,200 से अधिक घायल और 70,000 लोग बेघर

इंडोनेशिया में भूकंप का तेज झटका, अब तक 91 लोगों की मौत और 200 से अधिक घायल

इंडोनेशिया में 6.4 तीव्रता का भूकंप, 14 लोगों की मौत, 160 घायल

International News inextlive from World News Desk