600 फीट नीचे गिरी सरिता
मुंबई। दिल्ली की रहने वाली सरिता चौहान (35) अपने पति और बच्चों के साथ मंंबई माथेरन घूमने  आई थी।मिड डे से बात करते हुए एपीआई महादेव आचरेकर ने बताया कि मंगलवार को शाम करीब 7 बजे ये लोग लुइसा प्वाइंट में डूबते हुए सूर्य के साथ एक सेल्फी लेने गए थे। सरिता लुइसा प्वाइंट में सिक्योरिटी ग्रिल पर चढ़ गईं। इस दौरान सेल्फी क्लिक करते हुए एक तेज हवा के झोके के कारण सविता का संतुलन बिगड़ गया और वह करीब 600 फीट नीचे नीचे गिर गई।

1,300 फीट नीचे मिल शव
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी मुताबिक हादसे के तुरंत बाद उनके परिवार के सदस्यों ने माथेरान पुलिस से संपर्क किया। इस दौरान बचाव अभियान तेजी से शुरू किया गया।स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आधी रात को घाटी से सरिता की बाॅडी को बरामद किया। बारिश की वजह से सरिता का शव करीब 1,300 फीट नीचे पाया गया है। रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि सरिता मुंबई-पुणे के बीच स्थित पर्यटन स्थल को छुट्टियों में घूमने के लिए बहुत खुश थी।

नासा के मार्स रोवर ने भीषण तूफान के बीच खींची अपनी 360 डिग्री सेल्फी, क्या आपने देखी?

131 साल का हुआ मुंबई का खूबसूरत CST रेलवे स्टेशन, फिल्मों में भी दिखता है ये विक्टोरिया टर्मिनस

 

National News inextlive from India News Desk