Meerut। डाक विभाग द्वारा ऊर्जा बचत योजना के तहत एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखे लोगों को सोमवार से उपलब्ध कराए जाने थे। हालांकि जिस सॉफ्टवेयर के जरिए इन उपकरणों का वितरण किया जाना है, उसके डाउनलोड न हो पाने के कारण योजना शुरू नहीं हो सकी।

ये है योजना

ऊर्जा बचत योजना के तहत दिए जाने हैं एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखे।

योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति को डाकघर में किसी भी आईडी की फोटो कॉपी जमा करानी होगी।

डाकघर में अलग से काउंटर बनाकर लोगों को दिया जाएगा योजना का लाभ।

बाजार से कम रेट पर मिलेंगे एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखे।

इस योजना से बिजली की बचत होगी और कार्बन-डाई-ऑक्साइड का उत्सर्जन होगा कम।

इस योजना के तहत टेक्निकल वारंटी अवधि के दौरान खराब हो चुके एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखे बदलने की भी मिलेगी सुविधा।

यहां होगा वितरण

कैंट डाकघर

सिटी डाकघर

मेडिकल स्थित डाकघर

सीसीएसयू स्थित डाकघर

ये रहेगा मूल्य

एलईडी बल्ब - 70

पंखा - 1110

एलईडी ट्यूब लाइट - 220

सॉफ्टवेयर के कारण योजना शुरू नहीं हो सकी। जल्द ही सॉफ्टवेयर की दिक्कत दूर कर योजना को शुरू किया जाएगा।

राजेश कुमार, पोस्ट मास्टर, कैंट डाकघर

डाकघर द्वारा कोई भी योजना समय से शुरू नहीं की जाती है। जिस कारण से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।

सुलेखा वर्मा

डाक विभाग की योजना तो अच्छी होती है परंतु किसी भी योजना की घोषणा तब करनी चाहिए जब सब फाइनल हो।

नवनीत यादव