लगातार 75 दिन तक चलने का कीर्तिमान
करीब दो हजार करोड़ का बिजनेस कर चुकी फिल्म बाहुबली 2 यानि बाहुबली द कन्क्लूजन पिछले 75 दिनों से सिनेमा घरों में जलवा अफरोज है। ये अपने आप में एक कीर्तिमान है। फिल्म अब भी कामयाब है और बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। ऐसे में सिनेमाघर वाले इसे उतारने को राजी नहीं है। फिल्म के जब 50 दिन पूरे हुए थे तब ये तेलंगाना में 282 स्क्रीन्स पर चल रही थी, साथ ही कर्नाटक  में 54, तमिलानाडु में 20, केरल में 102, मुंबई में 179, दिल्ली, यूपी में 77 और पश्चिम बंगाल के 45 सिनेमाघरों में फिल्म के शो दिखाये जा रहे थे। तब से अब तक स्थिति में बहुत ज्यादा फर्क नहीं आया है। ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा ही चलता रहा तो 100 दिन चलने का कारनामा फिल्म आराम से कर लेगी। ये भी एक डब्ड के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा कीर्तिमान होगा।
बाहुबली का चाइनीज वर्जन है कमाल! कटप्पा का नया कड़क नाम बोलकर दिखा दो तो जानें

चीन में चर्चा
विदेशों में भी बाहुबली का जलवा कायम है। रूस में इस फिल्म को मास्को इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ओपनिंग फिल्म के तौर पर प्रदर्शित किया गया। फिल्म ने अमेरिका, ब्रिटेन और जापान में भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल की है। अब बाहुबली 2 को चीन में भी रिलीज करने का कार्यक्रम है। यहां पर आमिर खान स्टारर भारतीय फिल्म दंगल पहले ही 2000 करोड़ की कमाई कर चुकी है। दंगल को चीन में 9000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। अब बाहुबली 2 को 6000 स्क्रीन पर रिलीज करने की योजना है। अगर यहां फिल्म को दंगल जैसी कामयाबी मिली, जिसकी पूरी संभावना है, तो ये फिल्म विश्व में कमाई के एक और नए कीर्तिमान को स्थापित कर लेगी।
ये लड़का तो बाहुबली का भी उस्ताद है, बुर्ज खलीफा से ऊँचे पहाड़ पर चढ़ता है बिना किसी सहारे के!

बाहुबली बिंदी के राज : बाहुबली के माथे पर अर्धचंद्र, भल्लालदेव के माथे पर क्यों बना था सूर्योदय

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk