रांची (पीटीआई)। भारत के लिए 341 वनडे खेल चुके एमएस धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों में आराम दिया गया। धोनी का आखिरी दो वनडे में नहीं खेलना का मतलब है कि शुक्रवार को माही का रांची में भारतीय जमीं पर आखिरी मैच था। दरअसल टीम इंडिया को अब भारत में कोई मैच अक्टूबर में ही खेलने को मिलेगा। उससे पहले आईपीएल खेले जाएंगे फिर टीम इंडिया वर्ल्ड कप खेलने इंग्लैंड जाएगी। उसके बाद भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज होगी जिससे धोनी पहले ही संन्यास ले चुके हैं और उम्मीद की जा रही माही वर्ल्ड कप के बाद माही इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे।

कल धोनी ने भारत में खेला अपना आखिरी मैच,कंगारुओं के खिलाफ बाकी दो वनडे से हुए बाहर

आखिरी दो वनडे से बाहर हुए धोनी

रांची वनडे में धोनी के फैंस को अपने स्टार खिलाड़ी से एक शानदार पारी की उम्मीद थी। मगर धोनी अपने घरेलू मैदान पर माही मैजिक नहीं चला पाए। धोनी सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हुए, इसी के साथ भारत 32 रन से हार गया। मैच के बाद टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच संजय बांगड़ ने कहा, 'हम आखिरी दो मैचों में कुछ बदलाव करने जा रहे। माही आखिरी दो वनडे नहीं खेलेंगे उन्हें आराम दिया गया है। उनकी जगह रिषभ पंत टीम में शामिल होंगे।'

कल धोनी ने भारत में खेला अपना आखिरी मैच,कंगारुओं के खिलाफ बाकी दो वनडे से हुए बाहर

फेयरवेल मैच को लेकर चर्चा शुरु

धोनी के इस सीरीज से बाहर होने के बाद अब वह भारत के लिए वर्ल्ड कप में ही खेलते नजर आएंगे। चर्चा है कि माही विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे। ऐसे में उनके फैंस का अपने घर पर आखिरी बार माही का हेलिकाॅप्टर शाॅट देखने का सपना अधूरा रह जाएगा। हालांकि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसएिशन अगले होम सीजन में एक वनडे मैच होस्ट करना चाहता है ताकि धोनी को फेयरवेल दे सकें। आपको यह तो पता ही होगा कि माही पब्लिसिटी से दूर रहते हैं ऐसे में झारखंड क्रिकेट बोर्ड का फेयरवेल देने का सपना भी शायद अधूरा रह जाए।

इन 3 वजहों से घर पर हारे धोनी, ऑस्ट्रेलिया ने 32 रन से जीता रांची वनडे

धोनी के चलते 8 साल तक टीम से बाहर रहा था ये खिलाड़ी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk