बीसीसीआई ने प्रेस कॉफ्रेंस में हिस्सा ले रहे जर्नलिस्ट को पहले ही फरमान जारी कर दिया कि स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण पर सवाल नहीं पूछे जाएंगे. धोनी से जब पूछा गया कि इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन होने के नाते उन्होंने कोई कमेंट नहीं किया तो मीडिया मैनेजर डॉ. आरएन बाबा ने उन्हें आगे सवाल पूछने से रोक दिया और चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़े सवाल पूछने को ही कहा.

मुस्कुराए धोनी  

धोनी से जब यह पूछा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सब कुछ ठीक रहेगा. इस सवाल पर वे हल्का सा मुस्कुरा दिए. इस मौके पर महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ चैंपियन ट्रॉफी से जुड़े हुए सवालों के जवाब दिए.

चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक गुरुनाथ मयप्पन फिक्िसंग के केस में जेल में हैं. इसके अलावा धोनी की वाइफ साक्षी धोनी को भी मैच फिक्िसंग करने वाले बॉलीवुड स्टार विंदु दारा सिंह के साथ स्टेडियम में देखा गया था. धोनी से इस मामले में सवाल पूछे जा रहे थे. मगर धोनी पहले ही प्रेस कॉफ्रेंस फिक्स करके आए थे.

फास्ट बॉलिंग पर होगा दारोमदार

धोनी ने कहा कि फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट में उनके पास सही कॉम्बिनेशन है जो इंग्लैंड में कारगारी साबित होगा. भुवनेश्वर कुमार ने देश की तरफ से खेलने के जो भी मौके मिले उनमें इंप्रेस किया है. उमेश यादव पूरी तरह फिट हो चुके हैं और इशांत शर्मा ने आईपीएल में अच्छी बॉलिंग की है. इंग्लैंड में इन तीनों का रोल अहम होगा.

नई ओपनिंग जोड़ी से उम्मीदें

धोनी चाहते हैं कि ओपनिंग बैट्समैन मुरली विजय और शिखर धवन इस मौके का पूरा फायदा उठाएं. उन्होंने कहा कि मुरली विजय और शिखर धवन ने टेस्ट मैचों में अच्छी परफॉर्में दी है. वनडे अलग तरह का है, लेकिन यह उनके लिए अच्छा मौका है. धोनी ने उम्मीद जताई की टेस्ट मैचों की तरह यह नई जोड़ी वनडे में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाएगी.  

चैंपियन ट्रॉफी टीम इंडिया और धोनी से दूर

टूर्नामेंट के बारे में धोनी ने कहा कि हम कभी चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाए. यह हमारे लिए अच्छा मौका है. यह टूर्नामेंट आखिरी बार खेला जा रहा है इसलिए हमारे लिए यह आखिरी मौका है. इंडिया और श्रीलंका 2002 में ज्वाइंट विनर रहे थे क्योंकि फाइनल बारिश के कारण नहीं हो पाया था.

कठिन ग्रुप में इंडिया

इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. इंडिया को अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को साउथ अफ्रीका के अगेंस्ट होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच से करनी है. पाकिस्तान के अगेंस्ट 15 जून को होने वाले मैच पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk