एमटीवी वीजे बानी यानी गुरबानी जग भी यंगस्टर्स की भीड़ का वो चेहरा बनीं जिन्होंने उन्हें खासतौर पर लड़कियों को अपने तरीके से जीने का मैसेज दिया. 20 टैटू और कलर्ड हेयर वाली बानी चंडीगढ़ की एक ट्रेडीशनल पंजाबी फैमिली से बिलांग करती हैं. बानी जब स्कूल में थीं तो वो जल्दी एक एडल्ट बनना चाहती थीं ताकि वो पैसे कमा सकें क्योंकि उन्हें पैरेंट्स से सिर्फ 300 रुपए मिलते थे.

रोडीज जैसे शो का हिस्सा बनने की क्या वजह थी?

मैंने न्यूजीलैंड में स्कूल के बाद आगे की पढ़ाई करने का डिसीजन ले लिया था. अचानक मेरे फ्रेंड्स को पता लगा कि रोडीज 4 के ऑडिशन के लिए टीम चंडीगढ़ में है. मैं ऑडिशन देने पहुंच गई. रघु से मुलाकात हुई और इंटरव्यू हुआ. सेलेक्शन के बाद जब घर में पता चला तो तूफान आ     गया था.

कोई भी नहीं चाहता था कि मैं इस शो को ज्वॉइन करूं लेकिन मेरे दादाजी ने मुझे सपोर्ट किया. मैं शो में शामिल हो गई. कुछ अलग करने के अलावा मैं पैसे भी कमाना चाहती थी और बस इस शो में शामिल हो गई.

Read more: Gul Panag-Put your life in the fourth gear

रोडीज का आपकी लाइफ में कितना असर हुआ?

बहुत ज्यादा. आज कई सारे यंगस्टर्स रोडीज का हिस्सा बनने का सपना लेकर इसके ऑडीशन में आते हैं और कुछ ही लोग सेलेक्ट हो पाते हैं. रोडीज ने मुझे एक ही बात सिखाई कि हमेशा कांफिडेंट रहो, जिंदगी में मजा करो, स्मार्ट बनों, किसी से डरो मत, अपनी एडवेंचेरस साइड को एक्सप्लोर करो और आप जो हो वही रहो.

रोडीज 4 में के बाद मेरी इमेज एक ऐसी लडक़ी की बनी तो मैनीपुलेट करने में आगे रहती है और अपनी हर बात के लिए लडऩा जानती है. यकीन मानिए मैं पर्सनल लाइफ में भी ऐसी ही हूं और मुझे इस बात को कहने में कोई हिचक नहीं है.

Read more: For Ami Shroff gender is no 'bar'

लोग आपको आपकी स्टाइल खासतौर पर टैटू और कलर्ड हेयर की वजह से जानते हैं.

मैं मैक्सिकन अमेरिकन टैटू आर्टिस्ट कैथरीन वॉन ड्रैनचेनबर्ग जो लोगों के बीच कैट वॉन डी के नाम से मशहूर हैं, उनकी बहुत बड़ी फैन हूं. मैं बचपन से ही उनकी तरह दिखना चाहती थी. आज मेरे टैटू और कलर्ड हेयर एक स्टाइल स्टेटमेंट बन गए हैं.

अभी टोटल कितने टैटू हैं?

राइट नाओ तो 20 और मेरी रिस्ट्स से लेकर मेरी आम्र्स पर हर जगह टैटू है. सारे टैटूज में मेरा फेवरिट कर्मा है जिसे मैंने थाईलैंड में डिजाइन करवाया था. मेरे लिए मेरे सारे टैटूज बहुत ही स्पेशल हैं और हर टैटू की एक कहानी है.

कई लोग टैटू डिजाइन करने से पहले बहुत घबरा जाते हैं. मेरा मानना है कि टैटू आपके अंदर के डर को खत्म करने का एक बेहतरीन जरिया हो सकता है. मेरे लिए शायद टैटू डिजाइन करवाने से ज्यादा एडवेंचरिंग और कुछ भी नहीं है.

Read more: For Archana Sardana sky is not the limit

टैटू के अलावा ऐसा क्या है जो आपको बहुत एडवेंचरस लगता है?

वर्कआउट्स, मैं रोज एक से डेढ़ घंटे तक वर्कआउट करती हूं और मुझे इसमें बहुत मजा आता है. यह आपको सभी तरह के स्ट्रेस और टेंशन से दूर रखता है. मुझे बजीं जपिंग और स्काईडाइविंग का भी शौक है और मैंने अपने इस शौक को खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के समय रियलाइज किया. आज मुझे जब कभी भी मौका मिलता है मैं अपने इन शौक को जरूर पूरा कर लेती हूं.

'जिंदगी में मजा करो, स्मार्ट बनो, किसी से डरो मत, अपनी एडवेंचरस साइड को एक्सह्रश्वलोर करो और आप जो हो वही रहो.'

-बानी

Why did we choose her?

-क्योंकि वह लड़कियों के एडवेंचरस साइड को एक्सह्रश्वलोर करने की वकालत करती हैं, उनकी हिम्मत बढ़ाती हैं.

-क्योंकि एक टे्रडीशनल पंजाबी फैमिली से बिलांग करने के बावजूद बानी ने रोडीज बनने का डिसीजन लिया और उस पर कायम रहीं.

Who is Bani ?

बानी इस समय एमटीवी की फेमस वीजे हैं और यंगस्टर्स को उनके वीजेइंग स्टाइल के अलावा उनका फैशन स्टेटमेंट भी काफी पसंद है. बानी को एडवेंचर पसंद है और उन्हें स्काईडाइविंग का भी शौक है.

Oh, don’t have words to express!

'वुमेन पावर को अगर एक्सपीरियंस करना है तो एक बार रोडीज का हिस्सा बनिए. आप यकीन नहीं करेंगे ऑडीशन से लेकर फाइनल राउंड तक मुझे उनकी ताकत को लेकर कई तरह के एक्सपीरियंस होते हैं. उनकी इंटेलीजेंस के अलावा उनका हाजिरजवाब होना मुझे हैरान कर जाता है. एक बात जो मुझे रियलाइज हुई है वो है उनका फियरलेस होना. अब वो किसी भी बात को लेकर डरती नहीं है और हर इश्यू को फेस करने को तैयार रहती हैं. रोडीज 3 की विनर मुझे अभी तक याद है पारुल साही.

उसे हमने रोडीज 2 में रिजेक्ट कर दिया था लेकिन वो रोडीज 3 में न सिर्फ शो का हिस्सा बनी बल्कि विनर साबित हुई. पारुल के जैसी कई ऐसी टैलेंटेड लड़कियां हैं जिन्हें अगर मौका दिया जाए तो वो शायद अपनी जिंदगी में काफी कुछ करने की ताकत राती है. लेकिन यह भी सच है कि कई ऐसे लोग हमारे आसपास ही हैं जो उनकी वैल्यू नहीं समझते. ह्रश्वलीज अपने घर में और अपने आसपास मौजूद किसी भी लडक़ी की इंपॉर्टेंस को समझिए और उसकी रिसपेक्ट करना सीखिए. बिना उसकी रिस्पेक्ट के आप एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाएंगे.'

-Raghu Ram

National News inextlive from India News Desk