CHAIBASA: कोल्हान की धरती से मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को राज्य को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने टाटा कॉलेज मैदान में भव्य पंडाल तैयार करवाया है। इस कार्यक्रम में प्रमंडल के तीनों जिला के लाभुक शामिल होंगे। कार्यक्रम में कोल्हान प्रमंडल के 3 हजार 500 लाभुकों को सुकन्या योजना का लाभ दिया जायेगा। पश्चिम सिंहभूम के 2500, सरायकेला के 500 व पूर्वी सिंहभूम के 500 लाभुकों को इसका लाभ आज दिया जायेगा। सुकन्या योजना के लाभुकों को सरकार ने 7 श्रेणी में बांटा है। इसमें 0 से 2 वर्ष को एक, कक्षा एक को दूसरा, कक्षा 5 को तीसरा, कक्षा 8 को चौथा, कक्षा 10 को पांचवां, कक्षा 12 को छठवां व 18 से 20 वर्ष को सातवीं श्रेणी में रखा गया है। मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रत्येक श्रेणी के एक-एक लाभुक को अपने हाथों से योजना का प्रमाण पत्र देकर शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को शामिल किया गया है।

जिले से 6776 लाभुक

पश्चिम सिंहभूम जिला में 6776 लाभुकों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बदले में 7000 से ज्यादा आवेदन जिला प्रशासन के पास पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत बेटी के जन्म पर 5 हजार रुपये, पहली कक्षा से 12 वीं कक्षा तक सरकार 5 हजार रुपये देगी। वहीं 18 साल की आयु पर सरकार 10 हजार रुपये देगी। जिससे बेटियों की शादी व शिक्षा में किसी प्रकार की रुकावट नहीं रहे।

प्रखंडवार योजना का लाभ

प्रखंड ---- संख्या

मनोहरपुर -- 175

तांतनगर --- 105

बंदगांव ---- 180

सदर चाईबासा -- 540

गोइलकेरा ---- 125

झींकपानी --- 54

खुंटपानी --- 122

कुमारडुंगी --- 119

मंझारी ------ 137

मझगांव ----- 137

नोवामुंडी ---- 133

सोनुवा ----- 111

टोंटो ------ 45

चक्रधरपुर -- 170

विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों से --- 200

इनकी रहेगी मौजूदगी

मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग डा। लुईस मरांडी, सिंहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा, सदर विधायक दीपक बिरुवा, मझगांव विधायक निरल पुरती, मनोरपुर विधायक जोबा मांझी, जगन्नाथपुर विधायक गीता कोड़ा, चक्रधरपुर विधायक शशि भूषण सामड, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनी पुरती, नगर परिषद चाईबासा अध्यक्ष मिथलेश कुमार ठाकुर, राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी, टीएसी सदस्य जेबी तुबीड, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष संजय पांडेय, नगर परिषद चक्रधरपुर अध्यक्ष केडी शाह मुख्य रुप से मौजूद रहेंगे।