कानपुर। हाल ही में मुंबई में एक 14 साल की किशोरी घर से भागकर अपने पसंदीदा टिकटॉक स्टार रियाज आफरीन से मिलने के लिए नेपाल जा रही थी।  बच्ची 1 जून को घर से निकली थी। मिड डे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची ने अपने पीछे एक खत लिखकर छोड़ा था। उसने लिखा था कि मम्मी, मैं घर छोड़ रही हूं।  मैं बाबा के (पिता के) व्यवहार से तंग आ गई हूं। आप सब कुछ सहन कर सकती हैं, लेकिन मैं नहीं कर सकती चिंता मत करो, मैं किसी लड़के के साथ घर बसाने के लिए नहीं घर छोड़ रही हूं। मैं खुद को संभाल सकती हूं और कहीं भी जा सकती हूं। आप अपना ध्यान रखना। मुझे पता है कि मैं आपको हमेशा याद करूंगी लेकिन मैं क्या करूं। मैं बाबा के कारण ऐसा कर रही हूं।

मिलने के लिए घर छोड़ सकती है

इस खत को पढ़कर उसकी मां ने पुलिस से संपर्क किया और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इस दाैरान उसकी एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि वह टिकटॉक स्टार रियाज आफरीन की फैन है और वह नेपाल में उससे मिलने के लिए घर छोड़ सकती है। ऐसे में पुलिस ने रियाज से जुड़ी को जगहों को स्कैन करना शुरू कर दिया और रेलवे स्टेशनों से सीसीटीवी फुटेज भी देखे। इसके साथ ही पुलिस ने उसे फोन करने की कोशिश की।

घर वापस आने के लिए मनाने लगे

पीएसआई अश्विन माने फोन पर संपर्क होने के बाद उसे घर वापस आने के लिए मनाने लगे। करीब 30 मिनट तक पुलिस से बात करने के बाद बच्ची ने बताया कि वह गोरखपुर एक्सप्रेस से खंडवा जंक्शन पर पहुंच रही है। अश्विन माने ने स्थानीय आरपीएफ आरपीएफ से संपर्क किया और उन्हें बच्ची को  कस्टडी में लेने को कहा। वह लगातार बच्ची से बात करते जा रहे थे। बच्ची खंडवा में ट्रेन से उतरने के लिए तैयार हो गई, जहां आरपीएफ ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। इसके बाद अश्विन माने और उनकी टीम खंडवा पहुंची और बच्ची को वापस लेकर आई। पुलिस ने लड़की की काउंसलिंग की और उसे उसके परिवार से मिलवाया।

हे भगवान! अस्पताल में डाॅक्टर ने मरीज को जमकर धुना, वायरल हो गया वीडियो तो जांच शुरू

मैं रियाज की बहुत बड़ी फैन हूं

बच्ची ने मिड-डे से कहा मैं रियाज की बहुत बड़ी फैन हूं। मैं उससे मिलना चाहती हूं लेकिन अगर मैं लड़कों से बात करती हूं तो मेरे पिता को यह पसंद नहीं है। वहीं बच्ची के पिता ने कहा कि उसके एक दोस्त ने उसे बताया कि रियाज नेपाल में है और उसे यह भी बताया कि उसे कैसे जाना है। इसलिए वह 5,000 रुपये लेकर ट्रेन में बैठ गई। बता दें कि 16 साल के रियाज आफरीन को रियाज ऐली के नाम से भी जाना जाता है। यह भूटान के टिकटाॅक स्टार हैं। यह म्यूजिक और और टिकटाॅक पर एक्टिंग वीडियो के लिए फेमस हैं।

National News inextlive from India News Desk