एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : कानपुर के ट्रैफिक को सुधारने के लिए मुंबई के वर्ली सी लिंक की तर्ज पर गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने इस प्रस्ताव का परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे (इनर-रिंग रोड) को लेकर विभागों से मिले सुझावों को शामिल करते हुए यूपीएसआईडीसी को नोडल एजेंसी बनाकर जल्द डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

जाम से मिलेगी मुक्ति

वर्ली सी लिंक मुंबई की तर्ज पर गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे का प्रस्ताव यूपीएसआईडीसी, कानपुर क्षेत्र के सलाहकार नीरज श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि कानपुर शहर की घनी आबादी के कारण इसका शहरी यातायात अत्यन्त धीमा एवं जामयुक्त हो चुका है। उसको फास्ट कनेक्टिविटी देने के लिये यह एलिवेटेड रोड अत्यन्त उपयोगी होगा। इससे हाई-वे पर होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। बैठक में यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी, सचिव पीडब्ल्यूडी समीर वर्मा, सचिव नगर विकास जीएस प्रियदर्शी, एमडी यूपीएसआईडीसी रणवीर प्रसाद, आईजी कानपुर रेंज आलोक सिंह, डीएम कानपुर नगर सुरेंद्र सिंह, कानपुर विकास प्राधिकरण की वीसी सौम्या अग्रवाल समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर लगेगा हाईटेक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, होंगे ये फायदे

'चंबल' से होकर जाएगी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे, निर्माण में खर्च होंगे 1 लाख करोड़ रुपये

National News inextlive from India News Desk