-नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

-हाउस टैक्स और वाटर टैक्स की वसूली बढ़ाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के दिए निर्देश

kanpur@inext.co.in

KANPUR : कानपुर में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने अधिकारियों की अचानक बैठक बुला ली। बैठक की सूचना पाकर नगर निगम, जल निगम और जलकल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और सर्किट हाउस की तरफ भागे। मीटिंग में सुरेश खन्ना ने जल निगम की अधूरी योजनाओं पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि जितनी भी योजनाएं हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

3 करोड़ जमा करने के निर्देश

मंत्री ने बनियापुरवा में बने एसटीपी निर्माण के बाद बिजली कनेक्शन न लेने पर कड़ी नाराजगी जताई। कनेक्शन के लिए तत्काल 3 करोड़ जमा कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जाजमऊ एसटीपी के एसटीपी के लिए निर्माण को पूरा करने के लिए तेजी से कार्य करने को कहा। जेएनएनयूआरएम फेज-1 और 2 के तहत पड़े अधूरे कार्यो पर जवाब मांगा तो अधिकारी बगले झांकते रहे। 2 महीने में कार्यो को पूरा करने के लिए कहा। पेयजल और सीवरेज कनेक्शन को लेकर जल निगम अधिकारियों से सवाल जवाब किए, जिस पर अधिकारी सही आंकड़े नहीं बता पाए। लाइनों के टूटने के बाद उनके रेस्टोरेशन कार्यो को तेजी से पूरा किया जाए।