-करेली के निहालपुर में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से हुई थी दाऊद की मौत

PRAYAGRAJ: करेली थानाक्षेत्र के निहालपुर में की गई हर्ष फाय¨रग के दौरान गोली लगने से हुई दाऊद (17) की मौत के मामले में निसार, आफाक और आसिफ आरोपित किए गए थे. केस में शुक्रवार को तीनों ने अदालत में सरेंडर की अर्जी दी. भनक लग जाने के कारण पहुंची पुलिस की वजह से वह सरेंडर नहीं कर सके. उधर मामले ने राजनीतिक मोड़ लेना शुरू कर दिया है. भाजपा नेताओं ने सीओ प्रथम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. आरोपितों की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार देर शाम आरोपितों के कई रिश्तेदारों के यहां दबिश दिया.

छह लोग किए गए थे नामजद

मंगलवार की रात निहालपुर में डांस के दौरान हर्ष फाय¨रग हो रही थी. अचानक गोली लगने से छत पर डांस देख रहे नौशाद उर्फ राजू के बेटे दाऊद की मौत हो गई थी. तमंचे से निकली गोली उसके पेट में लगी थी. घटना में छह लोग नामजद किए गए थे. इनमें अकबरपुर निहालपुर निवासी आरोपित मो. निसार उर्फ राजू, मो. आफाक उर्फ भइया और मो. आसिफ ने शुक्रवार को वकीलों के जरिए अदालत में सरेंडर की अर्जी दी. सटीक खबर मिलते ही करेली एसओ विनीत सिंह ने कचहरी पहुंच घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस की सक्रियता के चलते यह लोग सरेंडर नहीं कर सके. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शहनवाज उर्फ टिंकू ने शुक्रवार को सीओ रत्नेश सिंह को ज्ञापन देकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की.