patna@inext.co.in
PATNA : 24 नवंबर को कदमकुआं थाना एरिया के चूड़ी मार्केट में गोलियों से दीपक को भून देने की घटना में पुलिस ने बड़े खुलासे का दावा किया है। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने घटना के 72 घंटे में खुलासा करने का दावा करते हुए घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि घटना चूड़ी की दुकान को लेकर हुए विवाद में हुई है। घटना को लेकर पहले से ही प्लान तैयार था और हत्या करते ही अपराधी बंगाल भाग गए था।

पुलिस पर उठ रहे सवाल
24 नवंबर को कदमकुंआ थाना एरिया के चूड़ी मार्केट में फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई थी। हमेशा बिजी रहने वाला यह मार्केट काफी सकरा है और इसमें घटना होना बड़ी चुनौती होती है। जब वारदात हुई तो दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। बदमाशों की गोली से दीपक का सीना छलनी हो गया। चूड़ी मार्केट में दीपक की हत्या ने पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़ा कर दिया और बदमाशों का भाग जाना पुलिस की अक्षमता की बानगी के रूप में देखा जाने लगा।

सड़क कर दिया था जाम
घटना के बाद पुलिस पर सुस्त होने का आरोप लगाते हुए दीपक के परिजनों के साथ आस पास के लोगों ने कदमकुआं में सड़क जाम कर दिया था। सड़क जाम होते ही पुलिस पर दबाव बढ़ गया और पुलिस ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा लेकिन परिजनों के साथ अन्य लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था। काफी प्रयास के बाद परिजन मानें और तब घंटों बाद जाकर जाम खत्म कराया जा सका।

एसएसपी की सक्रियता आई काम
चूड़ी मार्केट में दीपक की हत्या और फिर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम किए जाने की घटना को एसएसपी मनु महाराज ने काफी गंभीरता से लिया। मुकामी पुलिस की क्लास लगाई गई और सुरक्षा को लेकर सख्ती के साथ बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश दिया। एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और फिर बदमाशों को लेकर छापेमारी शुरु कर दी गई। जांच में पाया गया कि घटना को राहुल, भवानी और दीपक ने मिलकर अंजाम दिया है। वह पहले से तैयार प्लान के हिसाब से घटना के बाद पश्चिम बंगाल भाग गए।

दीपक का भी था अपराध का वास्ता
पुलिस का कहना है कि दीपक पूर्व से अपराधिक प्रवृति का रहा और उसके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं। जांच में सुराग लगने के बाद पुलिस टीम पश्चिम बंगाल गई और काफी पड़ताल के बाद कुछ सुराग लगाया। इस दौरान एसएसपी को सूचना मिली कि अपराधी जक्कनपुर थाना एरिया में देखें गए हैं। एसएसपी
की टीम ने राहुल कुमार, भवानी तिवारी और दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के पीछे दुकान लगाने का विवाद
का पता चला है। पुलिस जांच कर घटना के 72 घंटे में ही पुलिस ने खुलासा कर लिया है। दीपक पर भी कई अपराधिक मामले हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
मनु महाराज, एसएसपी

सीएम बोले, विरोध करने वाले पढ़ें रिपोर्ट

विधायक के कुर्ते पर सरकारी नाकामी

Crime News inextlive from Crime News Desk