- नगर निगम घर-घर बांटेगा खास किस्म का डिब्बा, आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को मिलेगा नि:शुल्क

- ऑर्गेनिक और अनऑर्गेनिक विधि से गार्वेज डिस्पोज करने का प्लान

VARANASI

आपके घर से रोज गीला और सूखा दोनों तरह का कूड़ा निकलता है। लेकिन उसे एक ही डस्टबिन में डाल दिया जाता है। ऐसे में दोनों एक दूसरे से मिल जाते हैं। लेकिन अब जल्द ही आपके घर में दोनों तरह के कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन होगी। स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम की ओर से खास किस्म के डिब्बों को घर-घर बांटने का प्लान है। ऑर्गेनिक और अनऑर्गेनिक किस्म के डिब्बों में घर से निकलने वाला गीला और सूखा कूड़ा अलग- अलग रखा जाएगा। उठान के बाद करसड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में डिस्पोजल के लिए गार्वेज को फिर से अलग-अलग करने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। महापौर रामगोपाल मोहले ने बताया कि दो लाख परिवार का लक्ष्य रखते हुए डिब्बों को मंगाया गया है। उन्हें घर- घर बांटने का काम जल्द शुरु किया जाएगा।

आ चुके हैं दस हजार डिब्बे

डोर टू डोर कूड़ा उठान के बाद उन्हें घर में रखने के लिए नगर निगम की ओर से दस हजार डिब्बे मंगाये गये हैं। नीले और हरे रंग के इन डिब्बों में कई खासियत है। डिब्बों में कलर कोड होने से कई दिनों तक रखे कूड़े से दुर्घन्ध नहीं उठेगी। महापौर रामगोपाल मोहले के अनुसार मंगाये गये लाट में कुछ लाल रंग के डिब्बे भी चले आये हैं। इन्हें बदलने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि आर्थिक रुप से कमजोर परिवार से डिब्बे के बदले कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। लेकिन अन्य कैटेगरी के लोगों के लिए कुछ शुल्क निर्धारित किया गया है।