- नगर आयुक्त ने कोऑर्डिनेशन सिस्टम को क्रियान्वित करने को कहा

- एनआरआई समिट की प्रगति की समीक्षा की, अफसरों को दिए निर्देश

VARANASI

विभागों में आपसी कोऑर्डिनेशन सिस्टम को क्रियान्वित कराने के लिए नगर आयुक्त डॉ। नितिन बंसल ने मंगलवार को नगर निगम में बैठक की। इसमें जलकल, जलनिगम, बिजली आदि विभागों के अफसर मौजूद थे। नगर आयुक्त ने कहा कि विभागों में आपसी तालमेल की कमी होने से शहर के बुनियादी विकास में बाधा आती है। ऐसे में शहर में काम कर रहे सभी विभाग आपस में सामंजस्य बनाकर चलें। इस दौरान नगर आयुक्त ने आगामी एनआरआई समिट की तैयारियों के बारे में भी सभी विभागों की प्रगति जानी।

पांचों जोन का बनायें प्लान

नगर आयुक्त डॉ। नितिन बंसल ने शहर में लगातार बढ़ रही सीवर से जुड़ी शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने जलकल के महाप्रबंधक बीके सिंह को निर्देश दिया कि पांचों जोन का अलग-अलग प्लान तैयार करें, ताकि बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि पांचों जोन में अलग-अलग टेंडर कर सीवर की सफाई करवाई जाएगी। इसकी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सकर मशीन और सेक्शन मशीनों से मेन सीवर लाइनों की सफाई जल्द शुरू करवाएं, ताकि प्रॉब्लम से कुछ हद तक निजात मिल सके। बैठक में सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।