- डस्टबिन भरे, आसपास बिखरा गार्बेज

घरों से वेस्ट कलेक्शन का काम भी हो रहा प्रभावित

देहरादून, ट्यूजडे को शहर के सड़कों से सफाई कर्मचारी गायब मिले. आईएसबीटी से घंटाघर के बीच रखे डस्टबिन ओवर लोड थे, जबकि सफाई को लेकर निगम बड़े दावे करता आया है. समर सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में गार्बेज से भरे डस्टबिन से आसपास बदबू फैल रही है. जिससे बीमारी फैलाने के खतरा बना हुआ है.

दो शिफ्ट में उठाना था कूड़ा

नगर निगम की ओर से दो शिफ्ट में कूड़ा उठाने का दावा किया गया था, सुबह 7 बजे से 10 बजे और रात को 8 बजे से 10 बजे तक कूड़ा उठाया जाना था, लेकिन अब दिन में एक बार भी कूड़ा ठीक से नहीं उठाया जा रहा है. रात के समय में लगाई गई शिफ्ट के सफाई कर्मचारी भी गायब हो गये हैं.

कहीं नहीं हो रहा वेस्ट कलेक्शन

चेन्नई एमएसडब्लू प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निगम के वार्डो में वेस्ट नहीं उठा रहे हैं. वेस्ट कलेक्शन के लिए कंपनी के पास पर्याप्त वाहन नहीं हैं. निगम की ओर से जिन वाहनों को सुपुर्द किया गया है, उनकी हालत ठीक नहीं है.

---

सफाई काम की मॉनीटरिंग सुपरवाइजरों को दी गयी है. अधिकारी भी सफाई का निरीक्षण किया जा रहा है. अनियमितता पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जा रही है.

कैलाश जोशी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी