-ट्रांसफर लिस्ट जारी होने के बाद नगर आयुक्त के पास पहुंचे पार्षद

-नगर आयुक्त ने पार्षदों की बात मानकर मनमाफिक पोस्टिंग की कही बात

BAREILLY: शहर की सफाई व्यवस्था एक बड़ी समस्या है। पब्लिक रोजाना अपने वार्ड में सफाई न होने की शिकायत करती हैं। कभी सफाई कर्मचारी अपनी मर्जी से नहीं जाते हैं तो कभी पार्षदों की मर्जी से। क्योंकि पार्षद भी अपनी मर्जी के सफाई नायक और कर्मचारी वार्ड में चाहते हैं। थर्सडे को सफाई कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी होने के बाद इसका नजारा साफ देखने को मिला। करीब 25 पार्षद नगर निगम में आयुक्त ऑफिस पहुंच गए। यहां पर पार्षदों ने अपने-अपने एरिया में तैनात सफाई नायकों व कर्मचारियों के बारे में पूछना शुरू किया और मनमर्जी पोस्टिंग मांगी। इस पर नगर आयुक्त ने भी किसी को निराश नहीं किया। अपर नगर आयुक्त के साथ ट्रांसफर लिस्ट ओपन कर बैठ गए और फिर एक-एक पार्षदों से उनके एरिया में सफाई नायक व कर्मचारियों की पोस्टिंग के बारे में पूछा और उन्हें मन मुताबिक पोस्टिंग देने का आश्वासन भी दिया।

लिस्ट को ग्रंथ कहने पर आपत्ति

नगर निगम में पहुंचने वालों में छंगामल, राजेश कुमार, शालिनी, मुकेश मेहरोत्रा, सर्वेश रस्तोगी, राजकुमार गुप्ता व अन्य थे। सभी ने सबसे पहले कहा कि ट्रांसफर उनकी मर्जी से नहीं किया गया। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि बड़ी मेहनत के बाद ग्रंथ तैयार किया गया है। ट्रांसफर लिस्ट को ग्रंथ कहने पर पार्षद छंगामल ने आपत्ति भी जताई, जिसपर नगर आयुक्त ने उनकी बात मान ली। उसके बाद नगर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव ने एक-एक करके सभी पार्षदों से पूछा। किसी पार्षद ने बताया कि उनके एरिया में जो सफाई नायक था वह अच्छा था, उसे क्यों हटा दिया गया। उसे ही लगवा दो। किसी ने कहा कि जो उनके एरिया में सफाई नायक काम कर रहा था, वह 10 वर्ष से जमा है। उसे तुरंत हटाकर कोई अच्छा सफाई नायक पोस्ट कर दो। किसी पार्षद ने कहा कि उनके यहां सफाई कर्मचारियों की संख्या को कम कर दिया गया है। इस पर जवाब दिया गया कि रुरल एरिया में कितने भी अधिक सफाई कर्मचारी पोस्ट कर दो हालात नहीं सुधरेंगे।