- थर्सडे को चली थी बीसीबी के सामने स्थित बुक डिपो पर जेसीबी, फ्राइडे को साफ किया मलबा

- नाले पर कब्जा कर बनाया गोयल और मधु बुक डिपो, नाला पर बना अवैध भवन ही होगा ध्वस्त

BAREILLY:

बरेली कालेज के ठीक सामने सिकलापुर जाने वाली रोड पर ठीक नाले के ऊपर अवैध रूप से बने गोयल व मधु बुक डिपो का बरामदा थर्सडे को नगर आयुक्त के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ टीम ने ध्वस्त किया था। लेकिन दुकानों के बंद होने से उसका सामान बाहर नहीं निकाले जाने की वजह से बिल्डिंग का कुछ अवैध हिस्सा ध्वस्त नहीं किया गया था। फ्राइडे को सामान निकाले जाने की संभावना थी लेकिन दुकानदार ने सामान नहीं हटाए। जिस पर फ्राइडे को टीम ने 24 घंटे की मोहलत समेत ध्वस्तीकरण की चेतावनी भी दी।

फिर से 24 घंटे का समय मांगा

दुकान को खाली कराने पहुंची टीम को देखते ही दुकानदार ने टीम से फिर से 24 घंटे की मोहलत मांगी। नियमानुसार सामान होने पर ध्वस्तीकरण नहीं हो सकता। ऐसे में टीम ने उन्हें एक बार फिर 24 घंटे का समय दे दिया। समय देने के साथ ही चेतावनी भी दी कि इसके बाद कोई मोहलत नहीं मिलेगी चाहे सामान हटाओ या नहीं। जिसके बाद जेसीबी ने नाले से पूरा मलबा साफ किया। टीम प्रभारी उत्तम कुमार वर्मा ने बताया कि मधु बुक डिपो नाले पर अवैध बना है। इसे ध्वस्त किया जाएगा। पहले तो केवल बरामदा ध्वस्त किया गया है। अब समय पूरा होने पर बिल्डिंग का अवैध हिस्सा भी ध्वस्त किया जाएगा।