फैक्ट फाइल

8 निगम के कुल जोन

310 किलो पॉलीथिन जब्त

34,200 रुपये जुर्माना वसूला गया

- अमीनाबाद-नरही में 150 किलो पॉलीथिन जब्त की गई

- जोन 4 में 16500, जोन 6 व 8 में कुल 12700 रु। जुर्माना वसूला

LUCKNOW : नगर निगम की ओर से पॉलीथिन पर हल्ला बोल दिया गया है। अभी तक जहां गांधीगिरी कर दुकानदारों से पॉलीथिन यूज न करने की अपील की जा रही थी, वहीं रविवार से पॉलीथिन यूज करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। निगम के सभी आठ जोन में चले अभियान के दौरान करीब तीन टन पॉलीथिन जब्त की गई, जबकि तीन जोन में कुल करीब 34 हजार जुर्माना भी वसूला गया। जुर्माना वसूलने की कार्रवाई निगम एक्ट के तहत की गई। अभियान का पहला दिन होने के कारण निगम टीमों को हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा। जोनल अधिकारियों की ओर से अपने-अपने जोन में यह कड़ा संदेश दे दिया गया है कि सोमवार से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अभियान एक नजर में जोनवार

जोन 1

150 किलो पॉलीथिन जब्त

नगर आयुक्त डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी और सिटी मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमीनाबाद बाजार व नरही में चले अभियान में करीब 150 किलो पॉलीथिन जब्त की गई।

प्वाइंटर-जुर्माना राशि शून्य, दी गई चेतावनी

जोन 2

20 किलो पॉलीथिन जब्त

प्रभारी जोनल अधिकारी जोन 2 उमाशंकर के नेतृत्व में बुलाकी अड्डा, राजाजीपुरम व लेबर कॉलोनी में चले अभियान में करीब 20 किलो पॉलीथिन जब्त की गई।

प्वाइंटर-जुर्माना राशि शून्य, दी गई चेतावनी

जोन 3

जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता व कर अधीक्षक दिलीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में चंद्रलोक तिराहे से सेक्टर क्यू चौराहा व इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे तक चले अभियान में 35 किलो पॉलीथिन जब्त की गई।

प्वाइंटर-जुर्माना राशि शून्य, दी गई चेतावनी

जोन 4

जोनल अधिकारी जोन 4 सुजीत कुमार श्रीवास्तव व पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के वीपी मौर्या के नेतृत्व में मिठाई वाला चौराहे से मलिक टिंबर मार्केट तक चले अभियान में 35 किलो पॉलीथिन जब्त की गई।

प्वाइंटर-21 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया

जोन 5

जोनल अधिकारी अशोक सिंह व अपर नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में आलमबाग बाजार, नटखेड़ा व चंदरनगर में चले अभियान में 20 किलो पॉलीथिन जब्त की गई।

प्वाइंटर-जुर्माना राशि शून्य, दी गई चेतावनी

जोन 6

जोनल अधिकारी बिन्नो अब्बास रिजवी के नेतृत्व में चले अभियान में करीब 35 किलो पॉलीथिन जब्त की गई।

प्वाइंटर-11 हजार 500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया

जोन 7

जोनल अधिकारी विद्या सागर यादव के नेतृत्व में भूतनाथ मार्केट में चले अभियान में करीब 10 किलो पॉलीथिन जब्त की गई।

प्वाइंटर-जुर्माना राशि शून्य, दी गई चेतावनी

जोन 8

जोनल अधिकारी विनय प्रताप सिंह के नेतृत्व में तेलीबाग व बंगला बाजार में चले अभियान में 5 किलो पॉलीथिन जब्त की गई।

प्वाइंटर-1200 रुपये जुर्माना वसूला गया

वर्जन

हर जोन में अभियान चलाकर पॉलीथिन जब्त कराई गई है। इसके साथ ही तीन जोनल अधिकारियों ने निगम एक्ट के तहत जुर्माना भी वसूला है। हमारी यही अपील है कि कोई भी 50 माइक्रॉन से कम मोटी पॉलीथिन का यूज न करे।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त