VARANASI

नगर आयुक्त आशुतोष द्विवेदी के निर्देश पर नगर निगम ने गुरुवार को भी सभी जोनल अधिकारियों ने प्रतिबंधित पालीथिन, गंदगी फैलाने, मलबा फेंकने व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. जोनल अधिकारी वरुणापार पीके द्विवेदी ने दनियालपुर क्षेत्र में एक स्वीट हाउस तथा केसरी मैरिज हाल की ओर से सड़क पर मलबा फैलाने के कारण उनसे जुर्माना वसूला. ऐसे ही विभिन्न क्षेत्रों में दुकानदारों से कुल 16.3 किलो प्रतिबंधित पालीथिन तथा 9700 रुपये जुर्माना वसूला गया. जोनल अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने आदमपुर में दो किलो प्रतिबंधित पालीथिन तथा 1500 रुपये जुर्माना वसूला. सिगरा क्षेत्र में एक प्रतिष्ठान द्वारा सड़क पर मलबा गिराने के कारण उससे 50,000 जुर्माना वसूल किया गया. इसी प्रकार मकबूल आलम रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल द्वारा सड़क पर मलबा रखे जाने पर 10000 जुर्माना के रूप में वसूला गया. नगर निगम वाराणसी द्वारा इस समय अभियान चलाकर पूरे शहर में मलबा उठान, अतिक्रमण हटाने, पशुपालकों द्वारा अवैध रूप से गोबर को सीवर में बहाने तथा गंदगी करने, प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध बड़े पैमाने पर कार्यवाही की जा रही है.