डीपीएस कल्याणपुर की नंदिता व आर्मी स्कूल कैंट की शुभांगी सयुंक्त रूप से टॉपर

KANPUR: सीबीएसई 10वीं के नतीजों में भी शहर होनहार छाए रहे। खास बात यह है कि सभी सिटी से लेकर रीजन तक टॉपर्स की पोजिशन पर ग‌र्ल्स का कब्जा रहा। डीपीएस कल्याणपुर की नंदिता विश्वास और आर्मी स्कूल कैंट की शुभांगी तिवारी 494 मा‌र्क्स के साथ सयुंक्त रूप से सिटी टॉपर बनीं। साथ ही दोनों इलाहाबाद रीजन की सेकेंड टॉपर भी बनी हैं। इसी के साथ सिटी में सेकेंड टॉप करने वाली सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर की ईशा सिंह रीजन की थर्ड टॉपर हैं। सिटी के 92.39 परसेंट स्टूडेंट्स ने सफलता का परचम फहरा दिया।

शानदार रहा शहर का रिजल्ट

गुरुनानक मार्डन स्कूल कल्यानपुर के प्रिंसिपल व सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर बलविन्दर सिंह ने बताया कि टेंथ की परीक्षा में कानपुर के 119 स्कूलों से करीब 9549 स्टूडेंट्स एपियर हुए थे। जिसमें से 8822 मेधावी छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। बोर्ड के एग्जाम में 5363 ब्वॉयज ने और 3459 ग‌र्ल्स ने सफलता हासिल की है।

-----------------

ैक्ट फाइल

92.39 परसेंट स्टूडेंट सिटी के हुए सफल

119 स्कूलों से 9549 स्टूडेंट्स एपियर हुए

8822 छात्रों को परीक्षा में मिली सफलता

5363 ब्वॉयज ने चखा सफलता का स्वाद