- नारकोटिक्स की केंद्रीय, प्रदेश समेत राजस्व विभाग की टीम ने चलाया विशेष अभियान

PUROLA: नारकोटिक्स की केंद्रीय व प्रदेश स्तरीय टीम समेत राजस्व विभाग की टीम ने मोरी बगांण पट्टी व फतेपर्वत क्षेत्र में पोस्त (अफीम) की अवैध खेती को नष्ट करने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान 142 हेक्टेयर क्षेत्र में पोस्त की फसल को नष्ट की गई. इसको नष्ट करने में इस टीम को दो सप्ताह का समय लगा. राष्ट्रीय नाकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने 32 हेक्टेयर क्षेत्र से तथा राज्य नाकोटिक्स ब्यूरो एवं राजस्व विभाग ने 110 हेक्टेयर क्षेत्र से पोस्त की खेती नष्ट की.

दो सप्ताह का लगा समय

नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो की अधीक्षक मुर्गेशन के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने फतेपर्वत, पंचगाई पट्टी के लिवाड़ी, फिताड़ी, पांव मल्ला में नुराणू, लवासु, दुवासी, डामटी, थुनारा, झोटाड़ी, मौंडा में 32 हेक्टेयर वन व निजी भूमि पर उगाई गई पोस्त की खेती नष्ट की. राज्य नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने पुजेली, खन्यासणी, भीतरी, मसरी, खन्ना, चुंगीडांडा, दौणी, सट्टा व गवाल गांव क्षेत्र में 110 हेक्टेयर पोस्त की फसल नष्ट की. तहसीलदार बीआर सरियाल ने बताया कि मोरी क्षेत्र में बंगाण, फतेपर्वत व पंचगाई पट्टी के सेब बागीचों समेत जंगलों के बीच वन व निजी भूमि पर कई जगह भारी मात्रा में पोस्त की खेती की जा रही है. सरियाल ने बताया कि बीते दो-तीन सप्ताह से संयुक्त टीमों के अभियान में दो दर्जन ग्रामीण क्षेत्रों में 142 हेक्टेयर पोस्त की खेती नष्ट की गई.