न्यूयॉर्क (पीटीआई)। अमेरिका और भारत के बेहतर संबंधों को दर्शाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत का दौरा कर सकते हैं। इस संबंध में एक उच्च प्रशासनिक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस दौरे को लेकर काफी उत्सुक हैं। खास बात तो यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को गणतंत्र दिवस में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया है। हालांकि ब्यूरो ऑफ साउथ एंड सेंट्रल एशिया अलाइस वेल्स ने ट्रंप के भारत दौरे के बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही है।

टर्ंप ने पीएम के लिए दिया था संदेश
हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की थी। सुषमा स्वराज के साथ मुलाकात में ट्रंप भारत के प्रति अपना प्रेम दर्शाया था और साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एक संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं भारत को प्यार करता हूं। मेरे मित्र पीएम नरेंद्र मोदी को मेरा अभिवादन दीजिएगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पिछले दो बार मुलाकात हुई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ट्रंप ने 2014 में एक कारोबारी के तौर पर भारत की यात्रा की थी।

 

National News inextlive from India News Desk