आई नेक्स्ट ने दो दिन पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी एलर्ट किया था। करीब दो महीने से यह सिस्टम खराब है। बावजूद इसके एयरपोर्ट अथॉरिटी की कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। यदि यह सिस्टम ठीक होता, तो ऐसी नौबत ही नहीं आती।

तेज बारिश थी मेन वजह 

मंडे को करीब एक बजे एक घंटे के भीतर तीन फ्लाइट लैंड करने वाली थी। इस दौरान मौसम बेहद खराब हो गया। फ्लाइट के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से लैंडिंग की परमिशन मांगी, लेकिन मौसम इतना खराब हो चुका था कि लो विजिब्लिटी की स्थिति बन गई। इस कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने फ्लाइट लैंडिंग की परमिशन नहीं दी। फ्लाइट 20 से 25 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाती रही। इसमें किंग फिशर, एयर इंडिया और जेट लाइट की फ्लाइट शामिल थी। एटीसी ऑफिसर्स ने बताया कि तेज बारिश के कारण लो विजिब्लिटी की स्थिति बन गई थी। इस कारण लैंडिंग की परमिशन नहीं दी गई।

ये थीं फ्लाइट्स

कंपनी            कहां से कहां की फ्लाइट        टाइम
किंग फिशर        रांची-पटना-मुम्बई               13.35
एयर इंडिया        दिल्ली-पटना-दिल्ली             13.10
जेट लाइट          दिल्ली-पटना दिल्ली             12.50

Crime News inextlive from Crime News Desk