नेशलन एलिजबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट के लिए सिटी में बनाए गए 16 केन्द्र

ALLAHABAD: नेशलन एलिजबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट यानी नीट के लिए सीबीएसई की तरफ से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। छह मई को देशभर में एक साथ यह परीक्षा होगी है। सिटी में पहली बार नीट की परीक्षा होगी। नीट की सफलता का दायित्व सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर को सौंपी गई है। इस बार टैगोर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कावेरी अधिकारी को परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। नीट परीक्षा के लिए सिटी में 16 सेंटर बनाए गए हैं। जहां पर रविवार को अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

13 हजार स्टूडेंट्स होंगे शामिल

नीट के आयोजन के लिए इस बार सिटी में बनाए गए केन्द्रों पर करीब 13 हजार स्टूडेंट्स शामिल होगे। सीबीएसई के अधिकारियों ने सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जरूरी की माने तो नीट के सफल आयोजन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी दिशा निर्देश सेंटर्स को जारी कर दिए गए है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए सीबीएसई के स्कूल कोआर्डिनेटर को आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए है।